अगर आप 10,000 रुपये से कम के बजट में एक नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है। हाल ही में Infinix ने अपना नया स्मार्ट टीवी Infinix Y1 Smart TV लॉन्च किया था जिसे आज सेल में लाया जा रहा है। 32 इंच के इस टीवी मॉडल को आप करीब 8 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
इनफ़िनिक्स के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 8,999 रुपये है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। साथ ही बताते चलें, अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं इस तरह यह टीवी आपको करीब 8,000 रुपये में मिल जाएगा। Flipkart Axis कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिल रहा है।
Infinix Y1 Smart TV स्पेक्स
यह स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB स्टॉरिज के साथ आता है। टीवी में ZEE5, Prime Video, SonyLIC, YouTube, Aaj Tak, अन्य ऐप्स प्री-इंस्टाल मिल रहे हैं। यह एक एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी नहीं है और ऐसा लगता है कि यह कंपनी के कस्टम-बिल्ट OS पर चलता है। इसकी HD Ready स्क्रीन 1366 x 768 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60 Hz है।