हम जानते है कि Vodafone Idea देश की एक बड़ी और जानी मानी टेलिकॉम कंपनी है। Vi जहां अपने प्लांस के साथ ग्राहकों को कुछ न कुछ नया ऑफर करती ही रहती है। वहीं कंपनी के पास कुछ ऐसे रिचार्ज प्लांस भी हैं जो आपको SonyLIV के फ्री एक्सेस के साथ मिलते हैं। इस एक्सेस के साथ आप Maharani की ‘रानी भारती’ से लेकर Gullak के ‘मिश्रा परिवार’ को देख सकते हैं। आइए जानते है कि आपको यह प्लांस किस प्राइस में मिलते हैं और इनमें SonyLIV के एक्सेस के अलावा अन्य क्या क्या मिलता है।
Vodafone Idea का 95 रुपये का प्लान इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आता है। इस प्लान में आपक्कों 14 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 4GB डेटा का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि, इस प्लान में आपको कोई सेवा वैलिडीटी नहीं मिलती है, इसके बाद भी आपको इस प्लान के साथ SonyLIV का 28 दिन का एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा अगर दूसरे प्लान की बात करें तो इस प्लान की कीमत 408 रुपये है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है। इसके साथ साथ प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान आपको डेली 2GB डेटा भी प्रदान करता है। इसके अलावा आपको प्लान में 28 दिन के लिए SonyLIV का एक्सेस भी मिलता है।
इस प्लान के बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। आपको इस प्लान के साथ Vi Hero Unlimited बेनेफिट भी मिलते हैं। इसके अलावा आपको Binge All Night बेनेफिट भी इस रिचार्ज के साथ कंपनी दे रही है। अगर आप चाहते हैं कि आपके डेटा का एक कण भी खराब न हो तो इस प्लान में आपको Weekend Data Rollover की सुविधा भी मिलती है। आप इसका भी लाभ ले सकते हैं, और तो और आपको Data Delights बेनेफिट भी इस प्लान के साथ दिए जा रहे हैं।
तीसरे और इस सुविधा के साथ आने वाले लिस्ट के अंतिम प्लान की बात करें तो यह आपको 998 रुपये में मिलने वाला है, उस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS डेली और 2GB डेली डेटा का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको 84 दिन के लिए SonyLIV का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में भी आपको Vi Hero Unlimited बेनेफिट, Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delights की सुविधा भी मिलती है।
आप इन प्लांस के साथ SonyLIV के जाने माने कंटेन्ट यानि Maharani, Gullak और Tanaav जैसी वेब सीरीज फ्री में देख सकते हैं। अगर आप इन प्लांस को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।