Vodafone Idea
Vi ने इस साल की शुरुआत में कई सर्कल में अपने Truly Unlimited Data plans को Vi Nonstop Hero श्रेणी के तहत लॉन्च किया था। अब इस सेवा को कंपनी ने बढ़ाते हुए इसे Kolkata और Maharashtra के साथ साथ Goa में भी पेश कर दिया है। इसका मतलब है कि अब Kolkata, Maharashtra और Goa के Vi यूजर्स को भी इस सेवा का लाभ मिलने वाला है।
असल में, इन प्लांस को खासतौर पर उन ग्राहकों की समस्या को दूर करने के लिए पेश किया गया है, जो Prepaid Connection में डेटा खत्म हो जाने की शिकायत करते रहते थे। Nonstop Hero Plans को देखते हैं तो इसमें डेटा की समस्या से निजात मिलती है। इन प्लांस में आपको पूरी वैलिडीटी के लिए फ्री और अनलिमिटेड डेटा का लाभ निरंतर मिलता रहता है। आइए जानते है कि कौन से प्लांस के साथ आपको यह सुविधा मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 60 की ये है लॉन्च डेट, जान लो कैसा होगा Motorola का नया Foldable Phone
398 रुपये के प्लान से शुरू करके आप Vi Nonstop Hero Plans की सुविधा का लाभ ले सकते हैं, ये सुविधा आपको Kolkata, Maharashtra और Goa में अब आसानी से मिल जाने वाली है, अभी तक के लिए कुछ अन्य सर्कलों में ही इस सेवा को दिया जा रहा था।
अभी तक के लिए अगर Vi Nonstop Hero Plans की बात करें तो यह Andhra Pradesh और Telangana के साथ साथ Himachal Pradesh, Jammu और कश्मीर के अलावा Karnataka, Rajasthan, Madhya Pradesh और Chhattisgarh के अलावा Tamil Nadu, Assam, North East और Orissa में पहले से ही दिया जा रहा था। आइए अब कुछ प्लांस के साथ मिलने वाले लाभ आदि पर एक नजर डाल लेते हैं।
398 रुपये के प्लान को देखा जाए तो यह आपको Unlimited Calling के अलावा पूरे दिन अनलिमिटेड डेटा प्रदान करने के साथ साथ 100 SMS भी डेली प्रदान करता है। इस प्लान को कंपनी अपने ग्राहकों को 28 दिन के लिए देती है। इसके बाद 698 रुपये के प्लान की बात करते हैं। इस प्लान में भी Unlimited Calling के साथ साथ Full Day के लिए Unlimited Data और 100 SMS डेली का लाभ दिया जा रहा है, इस प्लान की वैलिडीटी कंपनी की ओर से 56 दिनों की बताई है।
एक अन्य प्लान 1048 रुपये के प्राइस में आता है। इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ तो दिया जा रहा है, इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling और 100 SMS डेली दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है।
प्लांस में मिलने वाले इन ऑफर के अलावा आपको इन प्लांस के साथ आने वाले अन्य सभी लाभ भी मिलते हैं। और मिलते रहने वाले हैं। आप ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट या Vi App पर जा सकते हैं। यहाँ आपको इन प्लांस के बारे में सभी डिटेल्स मिल जाने वाली हैं। इसके अलावा आप यहाँ क्लिक करके भी इन प्लांस को रिचार्ज करने के अलावा इनकी डिटेल्स आदि को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के प्लान्स में आया नया ऐड-ऑन फीचर, अब एक रिचार्ज में 9 लोग चला सकेंगे इंटरनेट