यह अभियान देश के लगभग 50 बड़े शहरों में चलाया जायेगा. साथ ही बता दें कि इसमें दिल्ली और NCR के भी लगभग 20 से अधिक कॉलेज शामिल हैं.
युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई “वोडाफ़ोन यू सेवा” के अंतर्गत अब वोडाफ़ोन ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर “बैक टू कैंपस” अभियान चलाया है. यह अभियान देश के लगभग 400 से भी ज्यादा कॉलेजों में चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से युवा एक बार फिर से अपने कॉलेज में जा सकेंगे.
बता दें कि आने वाले रविवार को फ्रेंडशिप डे देशभर में मनाया जाएगा, और इसी दिन इस “बैक टू कैंपस” अभियान का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह अभियान देश के लगभग 50 बड़े शहरों में चलाया जायेगा. साथ ही बता दें कि इसमें दिल्ली और NCR के भी लगभग 20 से अधिक कॉलेज शामिल हैं.
इसके अभियान के अंतर्गत आपको करना महज़ यह है कि आप अपने किसी भी मित्र के साथ कॉलेजों में चल रहे “वोडाफ़ोन यू” केंद्र पर जाकर इपनी एक जिफ़ फॉर्मेट की फोटो खींचकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें. ऐसा करने से उपभोक्ता स्पेन में होने वाले “टोमेटिना महोत्सव” इसके अलावा सिंगापुर में होने वाले अल्ट्रा म्यूजिक उत्सव में भाग लेना का सुनेहरा अवसर जीत सकते हैं. तो क्या आप तैयार हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस अभियान की शुरुआत 3 अगस्त से हो गई है.