Vodafone Idea 5G launched in India
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपना नया Vi Max फैमिली पोस्टपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 871 रुपए रखी गई है। इस प्लान में प्राइमरी यूज़र के लिए Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 18 OTT प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस, SMS और डेटा बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस पेशकश के साथ Vi ने अपने फैमिली प्लान में एक और खास बात जोड़ी है, कि अब एक फैमिली प्लान के तहत 8 तक सेकेंडरी मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है। हर अतिरिक्त मेंबर के लिए 299 रुपए प्रति सदस्य खर्च होगा।
इस प्लान में दो कनेक्शन (एक प्राइमरी और एक सेकेंडरी) शामिल हैं और इसमें कुल 120GB मंथली डेटा मिलेगा। प्राइमरी यूज़र को 70GB डेटा और सेकेंडरी यूज़र को 40GB डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा 10GB अतिरिक्त शेयर किया गया डेटा होगा।
इसके अलावा, कंपनी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, और 400GB तक डेटा रोलओवर (प्रत्येक मेंबर के लिए 200GB) की सुविधा भी दे रही है। Vi का दावा है कि यह कीमत के हिसाब से इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डेटा ऑफर है।
यह भी पढ़ें: खून-खराबे और सस्पेंस से खचाखच भरी है ये सीरीज, IMDb ने दी 8.2 की रेटिंग, झिंझोड़ कर रख देगा क्लाइमैक्स
इस प्लान के साथ मिलने वाला Netflix Basic सब्सक्रिप्शन यूज़र को मोबाइल या टीवी पर Netflix का फुल कंटेंट देखने की सुविधा देगा। यूज़र्स Stranger Things, Pushpa 2, Heeramandi, और WWE जैसे लाइव इवेंट्स का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, Vi Movies & TV ऐप के जरिए यूज़र्स को 18 प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा, जिनमें Zee5, SonyLIV, JioHotstar, Fancode, Discovery+ जैसे नाम शामिल हैं।
इस फैमिली पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को ‘Choice’ सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें वो अपने पसंदीदा फायदे चुन सकते हैं।
Vi ने घोषणा की है कि वह मुंबई, दिल्ली-NCR, पटना, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे शहरों में अनलिमिटेड 5G डेटा उपलब्ध करवा रहा है। अगस्त 2025 तक कंपनी का लक्ष्य 17 प्रमुख सर्कल्स में 5G नेटवर्क शुरू करना है।