Jio, Airtel या Vodafone Idea - इन टेलीकॉम कंपनियों ने अब तक खूब पैसा कमाया है।
Jio, Airtel और Vodafone Idea को पूरे महीने का प्लान देना होगा।
नतीजतन, वर्तमान 28-दिन की अवधि वाले प्लांस की कहानी समाप्त हो जाएगी।
Jio, Airtel या Vodafone Idea – इन टेलीकॉम कंपनियों ने अब तक खूब पैसा कमाया है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया या ट्राई के मुताबिक अब ऐसा नहीं चलेगा यानि कंपनियां अब मनमाने ढंग से पैसे नहीं कमा सकती हैं। केंद्रीय एजेंसी ने सख्त कार्रवाई करते हुए घोषणा की कि 28 दिन के प्लांस अब काम नहीं करेंगे। Jio, Airtel और Vodafone Idea को पूरे महीने का प्लान देना होगा। नतीजतन, वर्तमान 28-दिन की अवधि वाले प्लांस की कहानी समाप्त हो जाएगी, आने वाले समय से सभी प्लांस 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएंगे। ट्राई की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। यहाँ आप TRAI के ऑर्डर की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस नियम का पालन करना होगा। न्यूनतम प्लान वाउचर से लेकर स्पेशल टैरिफ वाउचर या अन्य सभी वाउचर- सभी 30 दिनों के लिए वैलिड होने चाहिए। फिलहाल इन पैक्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यदि किसी माह में नवीनीकरण दिवस न हो तो वह माह का अंतिम दिन होना चाहिए। केंद्रीय एजेंसी ट्राई ने इन टेलीकॉम कंपनियों को अपने प्लान बदलने के लिए 60 दिनों का समय दिया है।
ट्राई ने जनवरी में 2022 की शुरुआत में घोषणा की थी कि सभी को दूरसंचार टैरिफ आदेश का पालन करना चाहिए। सभी वाउचर और मासिक प्रीपेड प्लान का भुगतान इन टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिनों के भीतर करना होगा। ट्राई ने यह फैसला ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर लिया है। अधिकांश ग्राहकों ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के खिलाफ 30 दिनों के बजाय 28 दिनों की सेवा प्रदान करने की शिकायत की है। ऐसे सभी प्लान ट्राई के निर्देश से पहले टेलीकॉम कंपनियों की ओर से पेश किए गए थे। इसके कारण ही 12 महीने में यूजर्स को कुल 13 रिचार्ज करने होते हैं।