Jio Rs 895 cheapest annual recharge plan for 336 days validity
Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लांस हैं। ये प्लांस खासतौर से उन लोगों के लिए बने हैं जो केवल कॉल्स और SMS सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। इन प्लांस को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देशों के बाद लॉन्च किया गया था जिसमें सभी टेलिकॉम कंपनियों को सस्ते कॉलिंग और एसएमएस प्लांस देने के लिए कहा गया था।
इस प्लान के तहत यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 1000 SMS, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है। ये प्लान 84 दिन चलता है। रोजाना का खर्च निकालें तो यह आपको 5.30 रुपए प्रतिदिन पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Edge लॉन्च होते ही आने लगे S26 सीरीज के रूमर्स, S26 Plus का पत्ता काटेगा Galaxy S26 Edge?
जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3600 एसएमएस की सुविधा और JioTV, JioCloud के एक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन का 5.20 रुपए का खर्च आएगा। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो बार-बार रिचार्ज के झमेले से बचना चाहते हैं। इसमें पूरे साल के लिए आपकी कॉलिंग और मैसेजिंग की टेंशन खत्म हो जाएगी।
ध्यान दें कि इन प्लांस के साथ ग्राहक डेटा बूस्टर्स का सब्स्क्रिप्शन नहीं ले सकते। इन वॉइस ओनली प्लांस के साथ रिचार्ज करने के लिए आपको जियो वेबसाइट या ऐप के Value प्रीपेड प्लांस सेक्शन में जाना होगा।
अगर आप एक बजट प्राइस में कॉलिंग और एसएमएस प्लान तलाश रहे हैं, तो ये जियो प्रीपेड पैक्स बढ़िया वैल्यू ऑफर करते हैं। हालांकि, अगर आपको बार-बार मोबाइल डेटा की जरूरत पड़ती है, तो आपको अलग से डेटा पैक खरीदना पड़ेगा जो कुल मिलाकर कहीं न कहीं आपको महंगा पड़ सकता है। हालांकि, यह प्लान बुजुर्गों, सेकंडरी सिम यूजर्स और उन लोगों के परफेक्ट है जो डेटा के लिए WiFi पर निर्भर रहते हैं।