हाल ही में आईडिया ने अपनी 4G सेवा को जालंधर, पटियाला, भटिंडा, मुक्तेसर, बरनाला, राजपुरा और गुरुदासपुर में विस्तार किया है. इसके अलावा चंडीगढ़, फिरोजपुर, होशियारपुर, कपुरथला, मोगा और पठानकोट में पहले से ही आईडिया की 4G सेवा शुरू की जा चुकी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
पिछले हफ्ते आईडिया ने आंध्र और तेंलांगना के 84 शहरों में 4G LTE सर्विस शुरू करने की बात की थी. इसकी सर्विसेस दक्षिण के खास शहरों अनाकापल्ली, जादचेरला, घट्केसर और अनंतपुर जैसे शहरों में पहले से ही मौजूद है. इसके साथ ही इन बड़े शहरों हैदराबाद, महबूबनगर, निज़ामाबाद, राजाहमुंदरी, तिरुपति, विजयवाड़ा और वाईज़ैग में भी पहले से सर्विस मौजूद है.
आईडिया ने बहुत कम समय में 22 जिलों के कई सारे शहरों में अपनी 4G सेवा को शुरू किया है. कुछ शहर ऐसे है जहां सिर्फ आईडिया का ही 4G चलता है.
इसे भी देखें: सोनी के दो नए फ़ोन बेंचमार्क साइट पर आये नज़र
इसे भी देखें: सैमसंग के गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) की कीमत आई सामने