रिलायंस जियो, जो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपए का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान अब पूरे भारत में उपलब्ध है. यह कोई ऐसा पैक नहीं है जिसमें सर्विस वैलिडिटी मिले, बल्कि इसके जरिए यूज़र्स को सिर्फ डेटा और ओटीटी बेनिफिट्स मिलते हैं. कंपनी ने इसे ‘सेलिब्रेशन एड-ऑन पैक’ के रूप में पेश किया है, इसलिए इसके साथ कई अतिरिक्त ऑफर भी दिए जा रहे हैं. आइए इसके फायदे जानते हैं.
जियो के इस 100 रुपए वाले प्रीपेड पैक में ग्राहकों को 5GB डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 30 दिन है. इसके साथ ही 30 दिन के लिए JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है. जियो के 9वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत कंपनी इस प्लान के साथ कुछ खास ऑफर्स भी दे रही है:
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की साउथ फिल्म, दो पड़ोसियों की खटपट वाली कहानी उड़ा ले गई नेशनल अवॉर्ड, IMDb रेटिंग भी तगड़ी
5GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी. यह नया पैक कंपनी ने अपनी 9वीं सालगिरह पर पेश किया है. इसके अलावा जियो के पास JioHotstar बेनिफिट के साथ दो और प्रीपेड पैक उपलब्ध हैं, जिनमें से एक 195 रुपए और दूसरा 949 रुपए का है. 100 रुपए वाला यह पैक दरअसल एक डेटा वाउचर है, जिसमें लिमिटेड डेटा मिलता है लेकिन ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिहाज से यह काफी अच्छा विकल्प है. ग्राहक इसे जियो की आधिकारिक वेबसाइट या MyJio ऐप से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में कब लॉन्च होगा स्टारलिंक? जानें रिलीज़ डेट, प्लान्स, स्पीड, कीमत और अन्य डिटेल्स