jio recharge plan offer 200 days validity unlimited 5g data Calls benefits
Reliance Jio इस समय देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाती है, जिसके पास लगभग 48 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं. इतने बड़े यूजर बेस के साथ ही Jio के पास रिचार्ज प्लान्स का एक बहुत बड़ा पोर्टफोलियो भी है. ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने अपने प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा हुआ है.
पिछले कुछ समय में लंबे समय तक चलने वाले प्लान्स की डिमांड तेज़ी से बढ़ी है. इसी ट्रेंड को देखते हुए जियो ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई नए विकल्प शामिल किए हैं. इन प्लान्स में से एक ऐसा भी है, जो 6 महीने से ज्यादा समय तक आपकी दोबारा रिचार्ज कराने की चिंता को दूर कर देता है.
Jio के प्लान्स में अब 70 दिन, 72 दिन, 90 दिन, 98 दिन, 336 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई विकल्प मौजूद हैं. इसके अलावा एक प्लान ऐसा भी है, जिसमें आपको एक बार रिचार्ज करने पर पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं, तो जियो का 2025 रुपए वाला प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इस प्रीपेड प्लान में 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जा रही है. इस अवधि में आपको सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे आप बिना किसी रुकावट के जितनी मर्ज़ी बातें कर पाएंगे. इसके साथ ही हर दिन 100 एसएमएस भी बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं.
डेटा यूज करने वालों के लिए भी यह प्लान काफ़ी लाभदायक है, क्योंकि इसमें कुल 500GB डेटा मिलता है, यानी रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ दिया जाता है. डेली लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps होजाती है. हालांकि, एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता रहेगा. जियो ने इसे अपने Best 5G Plan के तौर पर लिस्ट किया है.
मनोरंजन पसंद करने वालों के लिए भी इस प्लान में फायदे हैं. इसमें JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ ही 50GB JioAIcloud स्टोरेज का भी बेनिफिट शामिल है. इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ कंपनी 90 दिनों के लिए OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में दे रही है. ध्यान दें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. एक महीने का रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को दूसरे और तीसरे महीने का जियो हॉटस्टार बेनिफिट पाने के लिए प्लान खत्म होने के 48 घंटों के अंदर दोबारा रिचार्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें: मस्ट वॉच हैं ओटीटी की ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंसा-हंसा कर दुखा देती हैं पूरे परिवार का मुंह