जानें कैसे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो पर भारी पड़ा बीएसएनएल
Rs 459 के प्लान में पूरे 81 दिन की वैधता
BSNL (बीएसएनएल) लगातार प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर चलने के लिए देश में नए-नए रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लेकर आता रहता है। कोई प्लान अधिक लाभ के साथ आता है तो किसी की वैधता लंबे दिनों के लिए होती है। आज हम BSNL (बीएसएनएल) के लंबी अवधि (long validity plans) वाले प्लांस के बारे में बात कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह कंपनी का बेहद सस्ता रिचार्ज (affordable recharge) है। इस कीमत में दूसरी कंपनियां केवल 56 दिन की ही वैधता ऑफर करती हैं जबकि बीएसएनएल (BSNL) के साथ ऐसा नहीं है। यह कंपनी पूरे 81 दिन की अवधि के लिए यह प्लान ऑफर करती है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea को अपने इन प्लांस के लिए मिलती है सबकी वाह-वाह, क्या Airtel, Jio के लिए है खतरा?
बीएसएनएल का Rs 459 का प्लान (BSNL Rs 459 Plan)
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की कीमत Rs 459 होती है जिसके साथ पूरे 81 दिन की वैधता ऑफर की जाती है। बात करें प्लान में मिलने वाले लाभ की तो इसमें डेली डाटा बेनिफ़िट शामिल है। इस प्लान के अंदर आपको हर रोज़ 1GB डाटा ऑफर किया जाएगा और डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 40kbps हो जाएगी। यह भी पढ़ें: आज 12 बजे लॉन्च होने वाला है Poco का नया बजट स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले देखें क्या होंगे स्पेक्स