BSNL ने अपना एक नया प्लान रिलीज कर दिया है, इस प्लान को BSNL के नए रिचार्ज प्लान के तौर पर तो देखा जा रहा है, हालांकि इसे Gold International Plan भी कहा जा रहा है। इस प्लान के माध्यम से इन 18 देशों में आपको इस एक प्लान से ही सभी सुविधाएँ मिल जाने वाली हैं। इसका मतलब है कि इस एक प्लान के साथ आप 18 देशों में लाभ ले सकते हैं। आइए जानते है कि यह प्लान किस प्राइस में आता है और इसमें आपको क्या सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Oppo का 6000mAh की बैटरी, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला फोन लॉन्च, कम कीमत में कैसे हैं इसके फीचर
BSNL के इस प्लान की जानकारी BSNL की ओर से कंपनी के आधिकारिक X Account से दी गई है। प्लान की कीमत 5399 रुपये है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी 30 दिन की है। इस प्लान में दिन का खर्च केवल और केवल 180 रुपये आता है। इस खर्च में आपको 18 दिनों में इंटरनेट के साथ साथ कॉलिंग और SMS का लाभ भी मिलता है।
इस प्लान के बेनेफिट आदि को देखा जाए तो BSNL Gold Plan में आपको 30 दिन की वैलिडीटी दी जा रही है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 30 मिनट की कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 15 SMS के साथ साथ 3GB डेटा का लाभ भी मिलता है। इन सुविधाओं के साथ यह प्लान एक दमदार प्लान बन जाता है। आपको 18 देशों में जाने के बाद एक नया सिम लेने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से BSNL के सिम कार्ड के साथ इन बेनेफिट आदि का लाभ ले सकते हैं।
BSNL के इस प्लान को देखते हैं तो यह 18 देशों में काम कर सकता है। इसे आप Bhutan में, Greece में, Malaysia में, Austria में, चीन में, वियतनाम में, नेपाल में, श्रीलंका में, जर्मनी में, इस्राइल में, बांग्लादेश में, म्यांमार में, कुवैत में, थायलैंड में, डेनमार्क में, उज्बेकिस्तान में, फ़्रांस में और जापान में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले वाला Lava Phone 7,999 रुपये में लॉन्च, देखें टॉप 5 फीचर