Samsung Galaxy S24 Ultra
अगर आप Samsung Galaxy S24 Ultra को खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन इसकी प्रीमियम कीमत के कारण हिचकिचा रहे हैं, तो यह खरीदारी करने का एकदम सही समय है। असल में इस फोन की कीमत 1,34,999 रुपए है लेकिन Galaxy S25 Ultra के लॉन्च के बाद इसमें भारी कटौती कर दी गई है। अभी आप इस हाई-एंड डिवाइस को Amazon से केवल 51,499 रुपए की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा अपने एडवांस्ड AI फीचर्स, टाइटेनियम बॉडी और पॉवरफुल कैमरा सेटअप के साथ अब भी सबसे ज्यादा मांग वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। आइए इस डील के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5G (12GB+256GB) अभी अमेज़न पर 99,999 रुपए में लिस्टेड है, जो इसकी लॉन्च की कीमत पर एक बहुत बड़ा डिस्काउंट है। अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके ग्राहक 48,500 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर केवल 51,499 रुपए रह जाएगी। हालांकि, एक्सचेंज की पूरी रकम मिलना काफी मुश्किल होता है। लेकिन S24 Ultra के टॉप-टायर स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट को देखते हुए यह इसे एक जबरदस्त डील बनाता है। इतना ही नहीं, इस फोन पर कंपनी 2000 रुपए का बैंक ऑफर भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: Airtel का 60 दिनों तक चलने वाला इकलौता प्लान: बेनेफिट्स देखते ही फौरन खरीद लेंगे
S24 Ultra एक टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है और इसमें 6.8 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। सैमसंग ने इस डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास आर्मर को भी पेश किया है जो बाहर की रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी के लिए 75% तक स्क्रीन रिफ्लेक्शन को रोकता है।
इस डिवाइस को पॉवर देने वाला Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है जिसे परफॉर्मेंस और एफ़िशिएन्सी के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। सैमसंग के इस फोन में कई AI फीचर्स जैसे कि लाइव ट्रांसलेट और सर्कल टू सर्च शामिल किए हैं। यह फोन One UI 6.1 के साथ आता है जो Android 14 पर आधारित है और साथ ही 7 साल के अपडेट्स का वादा करता है।
Galaxy S24 Ultra एक 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है जो शानदार डिटेल्स कैप्चर करता है। सैमसंग ने इसकी टेलीफ़ोटो क्षमताओं को एक 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाले एक नए 50MP लेंस से अपग्रेड कर दिया है, इसके अलावा इसमें एक 10MP 3x टेलीफ़ोटो लेंस और एक 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी है।
आखिर में इसकी 5000mAh बैटरी पूरे दिन पॉवर देती है, जबकि इसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 45W है। इसी के साथ यह 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कुल मिलाकर Galaxy S24 Ultra उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील है जो किफायती दाम में एक फ्यूचर-प्रूफ प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं।