आज 2 बजे से शाओमी के शाओमी Mi5, शाओमी रेड्मी नोट 3 और 20,000mAH क्षमता का Mi पॉवर बैंक मिलने वाले हैं ओपन सेल में...
शाओमी आज दोपहर 2 बजे से अपने शाओमी Mi5, शाओमी रेड्मी नोट 3 और 20,000mAH क्षमता का Mi पॉवर बैंक की ओपन सेल करने वाला है बता दें कि ये सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com के माध्यम से की जायेगी. इसके अलावा बता दें कि कंपनी शाओमी रेड्मी नोट 3 के 16GB और 32GB दोनों ही वैरिएंट्स को इस सेल में बेचने वाला है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन को आप आज अमेज़न इंडिया के माध्यम से भी उसी समय ओपन सेल में ले सकते हैं.
लेकिन बता दें कि यूजर्स जो इस स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते हैं उन्हें अमेज़न इंडिया पर इसके लिए पहले रेगिस्त्रतियो किया हुआ होना चाहिए तभी आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही अगर अमेज़न इंडिया पर इस स्मार्टफ़ोन के स्टॉक ख़त्म हो जाते हैं तो आपको अपने आप ही वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाएगा और इनके पास अलग से 3 मिनट होंगे इस स्मार्टफ़ोन को खरीदने के लिए, यानी इन यूजर्स को 3 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.