चीन की फोन निर्माता कंपनी शाउमी अपना Mi मिक्स 2 स्मार्टफोन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में 835 SoC के साथ IP68 वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक भी मौजूद होगी.
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा. इस डिवाइस का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 93% तक होगा. इस स्मार्टफोन के पहले वाले वर्जन में LCD डिस्पेले था और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.3% था. मिक्स 2 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले पैनल के नीचे लगाया गया है.
इससे पहले का वर्जन Mi Mix दो वैरिएंटस 4GB और 6GB रैम में उपलब्ध है. 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट इस फोन के लिए उपलब्ध हैं. 4GB वैरिएंट की कीमत 34,512 रुपए और 6GB वैरिएंट की कीमत 39,442 रुपए है.
फ्रेंच डिजाइनर फिलिप स्टार्क ने इस फोन को डिजाइन किया था. इस फोन में 6.4 इंच 2040 X 1080 बेजल लेस डिस्प्ले है. स्क्रीन और बॉडी रेशियो 91.3 पर्सेंट है. इस डिवाइस में कैमरा लेस के पास 18K कैरट गोल्ड फिनिशिंग मौजूद है. इसके पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 821 64बिट प्रोसेसर मौजूद है. यह डुअल सिंम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा यह 4400mAh बैट्री से लैस है. इसके अलावा यह फोन क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करता है.
इस फोन में 16 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आता है. इसके अलावा इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ब्ल्यूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS और यूएसबी टाइप C कनेक्टिविटी मौजूद है. इस फोन का वजन 209 ग्राम है.