शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन आज पेश किया जाएगा, कंपनी का कहना है कि इसे एक बैटरी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है जो आपको पूरा दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगी.
आज शाओमी अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi मैक्स लॉन्च करने वाला है. बता दें कि इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को लेकर एक बार फिर से एक टीज़र जारी किया है. इसके साइज़, डिजाईन और शानदार लुक के अलावा इस बार सामने आया है कि ये स्मार्टफ़ोन पूरे दिन की बैटरी लाइफ देने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस में 6.44-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. ये जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट करके दी है.
उम्मीद है कि यह डिवाइस दो वर्जन में पेश हो सकती है. इसके एक वर्जन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी और इसकी कीमत $200 के आसपास हो सकती है. इसके दूसरे वर्जन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है.
वैसे बता दें कि, कंपनी अब इस फ़ोन के वीडियो टीज़र्स जारी किए हैं. हालाँकि बता दें कि ये सारे वीडियो चीन भाषा में हैं, लेकिन वीडियो में Mi मैक्स को साफ साफ़ देखा जा सकता है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन कई कई टीज़र कंपनी ने जारी किए हैं. साथ ही कई अफवाहों के जरिए भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां मिली हैं. इन अफवाहों में भी इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं.