कल ही इंडिया में लॉन्च हुआ Xiaomi 11i HyperCharge अब मिल रहा 4000 रुपये के डिस्काउंट के साथ, देखें नई कीमत

Updated on 07-Jan-2022
HIGHLIGHTS

हफ्तों के इंतजार और अटकलों के बाद आखिरकार गुरुवार दोपहर यानि बीते कल Xiaomi 11i HyperCharge को भारत में लॉन्च कर दिया गया

स्मार्टफोन अपनी फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहा है

असल में Xiaomi 11i HyperCharge 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इस तकनीकी के साथ लॉन्च होने वाला यह देश का पहला स्मार्टफोन बन गया है

हफ्तों के इंतजार और अटकलों के बाद आखिरकार गुरुवार दोपहर यानि बीते कल Xiaomi 11i HyperCharge को भारत में लॉन्च कर दिया गया। स्मार्टफोन अपनी फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहा है। असल में Xiaomi 11i HyperCharge 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इस तकनीकी के साथ लॉन्च होने वाला यह देश का पहला स्मार्टफोन बन गया है, इसके पहले तक इस क्षमता के साथ कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Oppo Enco M32 Neckband-Style इयरफोन भारत में लॉन्च, खास ऑफर में मिलेगा Rs 1,499 में

Xiaomi 11i Series की कीमत (Xiaomi 11i Series Price)

Xiaomi 11i HyperCharge भारत में दो वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आया है। इनकी कीमत क्रमश: Rs 26,999 और Rs 28,999 रखी गई है। Xiaomi 11i भी पहले फोन जैसे वेरिएंट में ही आया है। Xiaomi 11i के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 24,999 रखी गई है। डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 26,999 रखी गई है।

यह भी पढ़ें: Nokia किसी भी तरह पीछे रहने को नहीं तैयार, लॉन्च किए दो सस्ते 5G स्मार्टफोन

Xiaomi 11i series की सेल 13 जनवरी से शुरू होगी और डिवाइस को फ्लिपकार्ट, मी.कॉम, मी होम और रीटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को पर्पल मिस्ट, केमो ग्रीन, पेसिफिक पर्ल और स्टील्थ ब्लैक रंगों में पेश किया जाएगा।

Xiaomi Mii Series पर मिल रहा धाकड़ ऑफर

हालांकि, आप फोन के दोनों वेरिएंट को कम कीमत में खरीद सकते हैं। Xiaomi ने एक खास इंट्रोडक्टरी न्यू ईयर ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहकों को 1500 रुपये की छूट मिल सकती है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड से खरीदारी करने पर उन्हें 2500 रुपये की छूट भी मिल सकती है। इससे दोनों वेरिएंट की कीमत में 4500 रुपये की कमी आती है। इसके अलावा फोन्स पर आपको Reward Mi पर 500 रुपये का ऑफ मिल रहा है। तो, आप 6GB रैम वेरिएंट को 21,499 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं और फोन के 8GB रैम वेरिएंट को 23,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं आपको 4000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी आपको दिया जा रहा है।  यह सेल Mi.com पर 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे होने वाली है। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर

Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge स्पेक्स (Xiaomi 11i and Xiaomi 11i HyperCharge Specs)

दोनों फोंस में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, डिवाइस 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और फ्रंट पर पंच होल दिया जाएगा। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: हमेशा के लिए सस्ता हुआ iQOO का यह महंगा फोन, Amazon पर इन फोंस पर मिलेगा डिस्काउंट

Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। डिवाइस में 108MP का मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा (120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi 11i HyperCharge में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Xiaomi 11i में 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करते हैं। शाओमी का कहना है कि डिवाइसेज़ को आगे MIUI 13 अपडेट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi: नए साल में कौन सी कंपनी दे रही है बेस्ट प्लान? एक बार लेने पर हर महीने रिचार्ज से मुक्ति देते हैं ये प्लान

इसके अलावा, दोनों फोंस को JBL-ट्यून स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए NFC, GPS, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ v5.2, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक दिया जाएगा। इसके अलावा, फोंस को IP53 रेटिंग और VC लिकुइड कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :