इस स्मार्टफ़ोन को मरीन-ग्रेड 316 स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और ये देखने में भी काफी बढ़िया है. इसका लुक वाकई शानदार है.
Lumigon एक छोटी सी दानिश कंपनी है जिसने अपने शानदार डिजाईन वाले और यूनीक स्मार्टफ़ोन के चलते दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. और अब इसने T3 नामक अपना दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जो नाइट विज़न कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन में 4MP का नाइट विज़न कैमरा दिया गया है जो आपको 2 IR LED के साथ मिल रहा है. अगर आप इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से अँधेरे में भी तसवीरें और विडियो लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन को मरीन-ग्रेड 316 स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और ये देखने में भी काफी बढ़िया है. इसका लुक वाकई शानदार है. फ़ोन में आपको गोरिला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मिल रहा है, साथ ही अलग से ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें आपको फाइबर ग्लास मिल रहा है. यह पानी और धूल रोधक भी है. पर इसकी रेटिंग अभी नहीं दी गई है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के बारे में आगे कुछ बात करें तो इसमें आपको 2.2GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 3GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 13MP/4K कैमरा के साथ 5MP/1080p सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.