अभी हाल ही में एक रिपोर्ट से सामने आया है कि Vivo इंडिया के बाजार में अपने Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से अब Vivo Y400 Pro की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि फोन को 20 जून को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन की एक प्रोमोशनल इमेज भी सामने आई है। हालांकि इस इमेज से ज्यादा कुछ सामने नहीं आ रहा है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट इस फोन के स्पेक्स और फीचर शेयर कर रही हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन को लेकर एक इमेज सामने आ रही है। यह दिखा रही है कि फोन Freestyle White Edition में आने वाला है। इसके अलावा फोनको अलग अलग दो कलर में पेश किया जा सकता है। फोन को Nebula Purple और Festival Gold कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरी 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत, जानिए 20 हजार से कम में कैसे खरीदें दमदार मॉडल
Amazon India पर नजर आ रही एक लिस्टिंग को देखते हैं तो पता चलता है कि Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की डिस्प्ले होने वाली है। यह एक AMOLED पैनल होने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह Quad Curved पैनल होने वाला है जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस होने के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली है।
इसके अलावा Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होने वाला है। फोन में 8GB की रैम के साथ 128GB/256GB स्टॉरिज मिल सकती है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी 90W की चार्जिंग क्षमता मिलने वाली है।
Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन में आपको फनटच OS 15 के साथ एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिल रहा है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 32MP कैमरा को जगह मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का SonyIMX 882 सेन्सर मिलने वाला है जो OIS सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का Auxiliary सेन्सर भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको कुछ अन्य फीचर जैसे सिंगल स्पीकर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलने वाला है।
Amazon India के अलावा Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन को Vivo India Online Store पर भी सेल किया जाने वाला है। फोन को इंडिया के बाजार में 25000 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 8.2 की IMDb रेटिंग वाली फिल्म ने OTT पर आते ही जमाया दबदबा, इस ओटीटी पर मौजूद