प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Vivo एक और दमदार एंट्री की तैयारी में नजर आ रहा है। एक नए नेवेले लीक से यह हिंट मिल रहा है कि कंपनी जल्द ही Vivo X200T स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है, जो पोजिशनिंग के लिहाज से X200 FE और Vivo X300 के बीच फिट बैठेगा। मशहूर टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X Platform पर इस फोन से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर की हैं, जिनसे अब यह साफ होने लगा है कि Vivo इस बार किस लेवल का प्रीमियम एक्सपीरियंस देने वाला है। प्रोसेसर से लेकर कैमरा, बैटरी, कलर ऑप्शन, भारत में कीमत और लॉन्च टाइमलाइन तक, आइए जानते है कि आखिर Vivo X200T में क्या क्या मिलने वाला है, सभी जरूरी डिटेल्स की जानकारी यहाँ दी गई है।
लीक के अनुसार, Vivo X200T में 6.67-इंच की OLED LTPS डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 9400+ चिपसेट मिल सकता है, जिसे बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम के सपोर्ट के साथ फोन में शामिल किया जाने वाला है।
बैटरी आदि की बात करें तो यही Vivo X200T की सबसे बड़ी ताकतों में से एक बन सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 40W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसका मतलब है कि हेवी यूज़र्स के लिए लंबा बैकअप और फास्ट चार्ज, दोनों का ही कॉम्बिनेशन इसमें मिलने वाला है।
कैमरा सेटअप को देखा जाए तो Vivo X200T में बैक पैनल पर एक ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसमें Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और Sony IMX882 पेरिस्कोप कैमरा मिलने वाला है, क आमेर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा दिए जाने की संभावना है। कुल मिलाकर, यह सेटअप फोटोग्राफी और वीडियो दोनों के शौकीनों के लिए बेस्ट होने वाला है।
सॉफ्टवेयर आदि को देखते हैं तो जानकारी मिल रही है कि Vivo X200T को Android 16 पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा कंपनी इस फोन को 5 मेजर Android अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी पैच दे सकती है, जो इसे लॉन्ग-टर्म यूज़ के लिहाज से काफी मजबूत बना देने वाला है। इसके अलावा, फोन में IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलने की संभावना है।
अब अंत में अगर लॉन्च डेट और प्राइस आदि को देखते हैं तो इसे लेकर भी एक लीक रिपोर्ट आ चुकी है, जो कहती है कि Vivo X200T भारत में जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते, संभवतः 27 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अगर इसके इंडिया प्राइस को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लगभग लगभग 59,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी 69,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: iQOO 15 Ultra जल्द देने वाला है दस्तक, लॉन्च से पहले डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और अन्य फीचर्स लीक, जानें सबकुछ