Vivo X200 FE and Vivo X Fold 5 Price leak before 14 July India Launch
टेक ब्रांड्स के बीच कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का ट्रेंड जोरों पर है, और इसी कड़ी में Vivo अब भारत में अपना नया कॉम्पैक्ट फोन Vivo X200 FE लॉन्च करने जा रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 14 जुलाई को डेब्यू करने वाला है। ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका यह फोन अब भारत में iPhone 16, Nothing Phone 3 और हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s को टक्कर देने आ रहा है।
भारत में Vivo X200 FE को तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स: Amber Yellow, Luxe Black और Frost Blue में पेश किए जाने की उम्मीद है। इन रंगों के साथ कंपनी यूज़र्स को एक प्रीमियम और फ्रेश लुक देने की तैयारी में है।
भारतीय वेरिएंट में एंड्रॉइड 15 आधारित Funtouch OS 15 मिलेगा। कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक टीज़र्स में पुष्टि की गई है कि इसमें Google Gemini AI का डीप इंटीग्रेशन होगा, जिससे यूज़र्स को Vivo ऐप्स में ही स्मार्ट फीचर्स और चैटबॉट एक्सपीरियंस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 2022 में आई थी सच्ची कहानी पर बनी ये हिट वेब सीरीज, धड़ाधड़ जीते थे 43 अवॉर्ड्स, IMDB रेटिंग 8.8
डिवाइस में 6.31-इंच की कॉम्पैक्ट LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1216 x 2640 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिहाज से फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है, जो लगभग फ्लैगशिप-लेवल की परफॉर्मेंस देता है।
कैमरा के शौकीनों के लिए यह फोन किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि इसमें Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। Vivo X200 FE की बैटरी भी इसकी बड़ी खासियत है। इसमें 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह डिवाइस IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
हालांकि Vivo X200 FE को iPhone 16 जैसी कैटेगरी में रखा गया है, लेकिन कंपनी इसे भारत में OnePlus 13s, Samsung Galaxy S25 और Nothing Phone 3 के मुकाबले एक किफायती विकल्प के रूप में पेश कर सकती है। इसमें एक थोड़ा लोअर-स्पेक चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत अग्रेसिव होगी, जिससे यह मिड-प्रीमियम सेगमेंट के यूज़र्स को आकर्षित कर सके।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 के लॉन्च से पहले Nord 4 पर धुआंधार डिस्काउंट, हेवी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल रहा बेहद सस्ता