Vivo X200 FE
Vivo X200 FE ने हाल ही में भारतीय और ग्लोबल मार्केट में एंट्री ली है। यह स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और अच्छे कैमरा फीचर्स के साथ आता है. इसका डिजाइन काफी मिनिमल रखा गया है, जिसमें पीछे की तरफ पिक्सल-शेप सेंसर और रिंग फ्लैश दिया गया है. आमतौर पर इतने फीचर्स वाले नए स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलना मुश्किल होता है, लेकिन Vivo X200 FE के मामले में Amazon ने ऐसा कर दिखाया है. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है.
विवो X200 FE का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भारतीय बाज़ार में 54,999 रुपए में लॉन्च हुआ था. लेकिन, अगर आप अमेज़न प्राइम मेंबर हैं और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5% तक का कैशबैक भी मिल सकता है. साथ ही, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5500 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 50000 रुपए के अंदर आ जाएगी. चुनिंदा बैंक अकाउंट्स और कार्ड्स के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसके अलावा, अमेज़न आपको 52,249 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है.
यह भी पढ़ें: PAN 2.0 के नाम पर हो रहा नया फिशिंग अटैक, मेल भेज कर रहे फर्जीवाड़ा, ऐसे बचें
Vivo X200 FE में 6.31-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर मिलता है. फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 0 से 100% तक सिर्फ 58 मिनट में चार्ज हो जाता है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर (OIS के साथ) और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस नए नवेले विवो हैंडसेट को एम्बर येलो, फ्रॉस्ट येलो और लक्स ग्रे में खरीदा जा सकता है. अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं और एक अच्छा ऑफर चाहते हैं, तो Amazon पर मिल रही यह डील आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या है Baby Grok? क्या बच्चों का बचपन छिनने की तैयारी? या बनेगा मददगार, समझ लें पूरा गुना गणित