Vivo V60 Launch: विवो ने उतारा 6500mAh बैटरी वाला भारत का सबसे पतला फोन, देखें स्पेक्स, फीचर्स, प्राइस

Updated on 12-Aug-2025
HIGHLIGHTS

वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है.

यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

कैमरा सेटअप इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है.

वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आया है. यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है. फोन Funtouch OS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है, और स्मूद और यूज़र-फ्रेंडली अनुभव प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि यह 6500mAh बैटरी वाला विवो का सबसे पतला फोन है. आइए नए स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, स्पेक्स और कीमत आदि देखते हैं.

Vivo V60 के स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V60 में 6.77 इंच का AMOLED पैनल है, जिसका रेजोल्यूशन 2392×1080 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 60Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसमें 5000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस दी गई है. परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo V60 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है.

स्टोरेज के लिए इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ कई वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है. साथ ही इसमें वर्चुअल RAM एक्सपेंशन का भी विकल्प है, जो RAM वेरिएंट के आधार पर 8GB + 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस एंड्राइड 15 पर काम करता है और IP68-IP69 रेटेड है.

यह भी पढ़ें: Saiyaara OTT Release Date: अहान-अनीत की फिल्म इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए कहां देख पाएंगे

कैमरा सेटअप इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. फ्रंट में 50MP ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा, 50MP ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा और 8MP ZEISS अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है.

बैटरी सेक्शन में यह फोन 6500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जो लंबा बैकअप देती है. साथ ही इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के मामले में, विवो वी60 में Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.4, USB 2.0, GPS, OTG और NFC का सपोर्ट दिया गया है.

Vivo V60 की कीमत और उपलब्धता

स्मार्टफोन को 36,999 रुपए (8GB/128GB) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. वहीं 8GB/256GB वेरिएंट और12GB/256GB वेरिएंट क्रमश: 38,999 रुपए और 40,999 रुपए में आए हैं. इसके अलावा, टॉप-एंड मोडल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 45,999 रुपए में आता है. इस फोन को तीन रंगों: मिस्ट ग्रे, मूनलिट ब्लू और ऑस्पीशियस गोल्ड में खरीदा जा सकता है.

स्मार्टफोन की सेल 19 अगस्त, 2025 से शुरू होगी. पहली सेल के दौरान ग्राहकों को HDFC और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट या 10% एक्सचेंज बोनस मिलेगा. 6 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स उपलब्ध होंगे. इसे आप अभी से विवो के ई-स्टोर, फ्लिप्कार्ट और अमेज़न से प्री-बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फिर आ रही Flipkart की इंडिपेंडेंस डे सेल; फोन, स्मार्टवॉच और बहुत कुछ मिलेगा सस्ता, देखें किस दिन से शुरू

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :