Vivo V50 get price drop on Amazon Before Vivo V60 launch
विवो भारतीय बाज़ार में कल अपने नए Vivo V60 स्मार्टफोन को पेश करने जा रहा है. इसके लॉन्च से पहले ही फरवरी 2025 में लॉन्च हुए Vivo V50 पर अमेज़न ने तगड़ा डिस्काउंट और बैंक ऑफर चला दिया है, जिससे आप इसे बेहद ही सस्ते में अपना बना सकते हैं. यह डिवाइस अपने स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल हार्डवेयर के के लिए जाना जाता है. अगर आप भी ऐसा ही डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी इस पर हाथ जमाने का सबसे बेहतरीन मौका है. हम आपके लिए इस विवो फोन की एक ताबड़तोड़ डिस्काउंट डील लेकर आए हैं जो Amazon पर चल रही है. आइए पूरी डील जानते हैं.
यह स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर 32,999 रुपए (स्टारी नाइट, 8GB/256GB) की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत 36,999 रुपए है. इस लिमिटेड-टाइम डील में आपको सीधे 24% की बचत करने का मौका मिल रहा है, जो उन लोगों के लिए एक आकर्षक डील है जो कम दाम में एक फीचर से भरपूर फोन की तलाश कर रहे हैं.
साथ ही, बैंक ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक 1500 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं, जिससे यह डील और भी बेहतर हो जाएगी. अगर आप पूरी पेमेंट एक साथ नहीं करना चाहते, तो EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं जो 1571 रुपए से शुरू होते हैं. इसके अलावा यहां नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है.
आखिर में, एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करके 30,900 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका पा सकते हैं. हालांकि, पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने के लिए आपको उतने ही अच्छे स्मार्टफोन मॉडल और वर्किंग कंडीशन की जरूरत होगी.
इस फोन में 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2392×1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है. परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. रैम को 12GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स के लिए फोन में 50MP मेन OIS लेंस और एक 50MP वाइड-एंगल लेंस है. वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए भी एक 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस दिया है. इसके बाद, Vivo V50 एक 6000mAh की बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटेड भी है.