Vivo T3x 5G Price Cut
Vivo कथित तौर पर अपने Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च की तैयारियां कर चुका है। इसका मतलब है कि Vivo अपनी T Series में एक नए फोन को लॉन्च कर सकती है। एक नए लीक की ओर से Vivo Phone की लॉन्च टाइमलाइन के साथ साथ इसकी कीमत और कुछ फीचर सामने आए हैं। आइए जानते है कि Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में आपको क्या मिल सकता है। इसके अलावा April 2024 में लॉन्च हुए Vivo T3x 5G के मुकाबले इस फोन में क्या मिल सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन को यानि Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को BIS यानि Bureau of Indian Standards Certifications Platform पर देखा जा चुका है। इस फोन October 2024 में IMEI के डेटाबेस भी देखा जा चुका है। हालांकि, लिस्टिंग से इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन नए लीक में इस फोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है।
अगर MySmartPrice की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को मार्च, 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई हा। इसके अलावा इस लिस्टिंग से ही यह जानकारी भी मिलती है कि फोन को 15000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा ही प्राइस पिछले मॉडल का भी था।
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में एक 6500mAh की बैटरी मिल सकती है, इस प्राइस रेंज में फोन में यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी हो सकती है। हालांकि, आपको जानकारी दे देते है कि Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। आगामी फोन को Pronto Purple और Marine Blue कलर में पेश किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकि कोई जानकारी नहीं मिलती है।
इसके अलावा Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में एक Dynamic Light Feature भी मिलने वाला है जिसकी मदद से फोन में अलग कोई नोटिफिकेशन आता है तो अलग अलग लाइट जलने लगती है। इस फोन के अन्य फीचर अभी तक सामने नहीं आए हैं, हालांकि जैसे जैसे फोन का लॉन्च नजदीक आता है, इसे लेकर और भी ज्यादा जानकारी आना शुरू हो जाने वाली है।