vivo-t4-lite-sale-india-flipkart-offers-details
Vivo ने अभी हाल ही में अपने एक बजट स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में Vivo T4 Lite के तौर पर लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने T Series में पेश किया था। हालांकि, अभी इस फोन को लॉन्च हुए कुछ ही समय बीता है। लॉन्च के एक हफ्ते के बाद ही Vivo T4 Lite को सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। Vivo के इस फोन की खासियत देखी जाए तो यह 6000mAh की बैटरी से लैस है, Vivo Phone में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस Vivo Phone को 256GB तक की स्टॉरिज पर लॉन्च किया है। Vivo का फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इसमें आपको कि AI क्षमताएं भी मिलती हैं, जो इस फोन को सस्ते में एक बेहतरीन फोन बना देती हैं। आइए Vivo Phone की सेल डिटेल्स के साथ साथ प्राइस और स्पेक्स आदि के बारे में भी जानते हैं।
Vivo T4 Lite स्मार्टफोन को कंपनी ने कई रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया था। Vivo Phone को ग्राहक 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में, 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में और 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। सभी मॉडल के Vivo Phone का प्राइस क्रमश: 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये के आसपास है।
Vivo Phone की सेल Flipkart पर चल रही है। इसे आप Vivo E Store के अलावा अन्य कई रीटैलर आदि से भी खरीद सकते हैं। फोन को Prism Blue और Titanium Gold color में खरीदा जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप Vivo T4 Lite को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह फोन इस समय आपको HDFC Bank, SBI Bank और Axis Bank Credit और Debit Card से खरीदारी करने पर 500 रुपये के ऑफ कर मिलने वाला है।
Vivo T4 Lite स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, इसमें आपको HD रेजोल्यूशन के साथ साथ 1000 निट्स की ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 2TB तक मिल रही स्टॉरिज को बढ़ाने का मौका भी SD Card की सहायता से मिलता है। फोन को FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है।
Vivo Phone में एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन को कंपनी ने एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का अन्य कैमरा के साथ लॉन्च किया था। पों में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। Vivo T4 Lite स्मार्टफोन को कंपनी ने 6000mAh की बैटरी पर लॉन्च किया है, इसमें आपको 15W की USB Type C Charging क्षमता मिलती है। इसके अलावा साथ फोन में वाई-फ़ाई के अलावा डुअल 5G का सपोर्ट आदि भी मिलता है।
Vivo का यह फोन IP64 रेटिंग से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको SGS 5 Star Anti-Fall Protection भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है। सिक्युरिटी के लिए फोन में आपको एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग के बाद जुलाई में अब लॉन्च होंगे ये फोन, देख लो पूरी लिस्ट