Vivo का धमाका! कंपनी के दो-दो फोन लॉन्च, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत कुछ, जानें कीमत

Updated on 30-May-2025
HIGHLIGHTS

दो नए स्मार्टफोन्स Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini लॉन्च

Vivo S30 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट है

S30 Pro Mini में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर

दोनों फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं

Vivo ने चीन में अपनी S सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini को लॉन्च कर दिया है. ये फोन्स चार स्टाइलिश कलर ऑप्शन्स, 6,500mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं. Vivo S30 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट है, जबकि S30 Pro Mini में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है. आइए आपको दोनों फोन की कीमत और स्पोसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

Vivo S30 और S30 Pro Mini: कीमत और उपलब्धता

Vivo S30 की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,699 (लगभग 32,000 रुपये) से शुरू होती है. 12GB+512GB और 16GB+512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) और CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) है. यह फोन Cocoa Black, Lemon Yellow, Mint Green, और Peach Pink कलर्स में उपलब्ध है.

वहीं, Vivo S30 Pro Mini की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये) है. 12GB+512GB और 16GB+512GB मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 3,799 (लगभग 45,000 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 47,000 रुपये) है. यह फोन Cool Berry Powder, Cocoa Black, Mint Green, और Lemon Yellow कलर ऑप्शन्स में आता है.

दोनों फोन्स की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है और ऑफिशियल सेल 6 जून से होगी. भारत में ये Vivo V60 या X200 FE के तौर पर जुलाई 2025 तक लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें S30 Pro Mini की अनुमानित कीमत 44,990 रुपये हो सकती है.

Vivo S30: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo S30 एक डुअल-सिम फोन है, जो Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है. इसमें 6.67-इंच का 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 94.10% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है. यह फोन 4nm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 12GB तक RAM, और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरा डिपार्टमेंट में, Vivo S30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (Sony LYT700V 1/1.56-इंच सेंसर, OIS), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (OIS) और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा (106-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50MP फ्रंट कैमरा है, जो सेंटर-अलाइन्ड होल-पंच कटआउट में फिट है.

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Bluetooth 5.4, GPS, A-GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS, OTG, Wi-Fi, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेसियल रिकग्निशन के लिए सपोर्ट है. सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, IR ट्रांसमीटर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं.

Vivo S30 में 6,500mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका डायमेंशन 160.21×74.39×7.49mm और वजन 192g है. यह फोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है.

Vivo S30 Pro Mini: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo S30 Pro Mini भी डुअल-सिम फोन है, जो Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है. इसमें वही 12GB तक RAM, 512GB तक स्टोरेज और 6,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

इसका कैमरा सेटअप भी Vivo S30 जैसा है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (Sony IMX921 1/1.56-इंच सेंसर), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं. फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है.

S30 Pro Mini में 6.31-इंच का 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. यह फोन 4nm MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट से पावर्ड है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस देता है. ये IP68+IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है, और इसमें एविएशन-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम और Gorilla Glass प्रोटेक्शन है.

कनेक्टिविटी और सेंसर्स Vivo S30 जैसे ही हैं, लेकिन इसमें Wi-Fi 7 सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Hi-Res ऑडियो भी है. इसका डायमेंशन 150.83×71.76×7.99mm और वज़न 186g है.

भारत में लॉन्च की संभावना

Vivo S सीरीज आमतौर पर चीन तक सीमित रहती है, लेकिन इसके फीचर्स अक्सर V-सीरीज के तौर पर भारत में आते हैं. Vivo S30 को Vivo V60 या V60e के रूप में, और S30 Pro Mini को Vivo X200 FE या V60 Pro के रूप में जुलाई 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :