Tecno ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह अपनी नई Tecno Pova 7 5G सीरीज़ को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। यानी ये फोन्स अगले ही हफ्ते भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं जिनके लिए कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर नए टीज़र भी पोस्ट किए हैं, जिनमें फोन के डिजाइन की डिटेल्स का खुलासा किया गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी वेबसाइट पर इसके लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया गया है।
Tecno ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर फोन के डिजाइन से जुड़े कुछ टीज़र पोस्ट किए हैं। इनसे पता चलता है कि इस सीरीज़ में ट्रायएंगल शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर, एक LED फ्लैश और एक डेल्टा लाइट LED स्ट्रिप शामिल है। यह स्ट्रिप नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फ़ंक्शन्स पर रिएक्ट करेगी।
नई Pova 7 5G सीरीज़ में Tecno की इन-हाउस AI वॉइस असिस्टेंट ‘Ella’ को शामिल किया गया है, जो हिंदी, मराठी, गुजराती और तमिल जैसी कई स्थानीय भाषाओं को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में कंपनी की MemFusion तकनीक भी मिलेगी, जिसके ज़रिए यूज़र्स अपनी RAM को वर्चुअली एक्सपैंड कर पाएंगे।
इसके अलावा, फोन में एक Intelligent Signal Hub System भी होगा, जिससे लो नेटवर्क एरिया में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलने का दावा किया गया है।
Tecno ने फिलहाल सिर्फ़ Pova 7 5G सीरीज़ का नाम कंफ़र्म किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज़ में कम से कम चार मॉडल: Tecno Pova 7 5G, Tecno Pova 7 Pro 5G, Tecno Pova 7 Ultra 5G और Tecno Pova 7 Neo शामिल हो सकते हैं। इन सभी वेरिएंट्स को पिछले साल लॉन्च हुई Pova 6 सीरीज़ से बेहतर अपग्रेड माना जा रहा है।
Pova 7 Ultra 5G को हाल ही में कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर, 1.5K रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिला है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 70W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: खून-खराबे और सस्पेंस से खचाखच भरी है ये सीरीज, IMDb ने दी 8.2 की रेटिंग, झिंझोड़ कर रख देगा क्लाइमैक्स