Realme Narzo N55 Amazon Discount
हालांकि, इस समय स्मार्टफोन का बाजार इंडिया में इतना बढ़ा हो गया है कि एक अच्छा स्मार्टफोन तलाशना मानो भूसे में सूई ढूँढना जैसा हो गया है। हालांकि, अगर आपका बजट और आप कैसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और यह बात आपके दिमाग में क्लियर है तो एक अच्छा स्मार्टफोन खोजना इतना भी मुश्किल नहीं है। अब मानकर चलिए कि आपका बजट 15000 रुपये के आसपास है और आप एक अच्छे कैमरा के साथ साथ लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिजाइन वाले फोन खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। असल में, हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप 15000 रुपये के अंदर किन फोन्स के साथ जा सकते हैं। आइए इन फोन्स के बारे में आपको बताते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर आप 15000 रुपये के बजट में किन फोन्स को खरीद सकते हैं। ये फोन्स कैमरा से लेकर बैटरी और अन्य कई मामलों में बेहतरीन और बेस्ट माने जा सकते हैं। हम आपको इनके स्पेक्स की भी जानकारी यहाँ देने वाले हैं।
इस फोन को आप कैमरा और डिस्प्ले के मामले में इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन फोन के तौर पर देख सकते हैं। इस फोन का प्राइस 15000 रुपये से काफी कम है और 10000 रुपये के कुछ ऊपर है। इसके अलावा यह फोन Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एक 6.72-इंच की FHD+ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 64MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।
आपने सस्ते में एक दमदार कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले वाले फोन को देख लिया है। आइए अब जानते है कि परफॉरमेंस के मामले में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है जो इसी प्राइस रेंज में आता हो। अगर आप भी ऐसा ही फोन खोज रहे हैं तो आप iQOO Z6 Lite स्मार्टफोन के साथ जा सकते हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी दी जा रही है। फोन में 50Mp का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में भी आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
यह फोन तो कुछ ज्यादा ही सस्ता है। हालांकि, सैमसंग इंडिया में एक ट्रस्टेड ब्रांड के तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन एक Clean UI से लैस है। इसमें आपको ज्यादा ताम-झाम नहीं मिलता है। फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एक 13MP का मेन और एक 2MP का दूसरा कैमरा भी मिलता है।
अगर आप देसी फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 15000 रुपये के अंदर ही मिल जाने वाला है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ही यह है कि फोन एक देशी फोन है। इस फोन में Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले भी मिलती है। फोन में आपको एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। इस फोन में भी एक 5000mAh की बैटरी मौजूद है।
हालांकि, यह फोन कुछ पुराना है लेकिन इसे आज भी एक बेहतरीन फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें Dimensity 920 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। साथ साथ फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। इस फोन को आप इस बजट में एक दमदार फोन के तौर पर देख सकते हैं। फोन की परफॉरमेंस अच्छी है। इसके अलावा इसका कैमरा और बैटरी के अलावा इसका डिजाइन भी बढ़िया है।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 60 भारत में हुआ लॉन्च, यूनिक लुक के साथ लाया कई खतरनाक फीचर्स, देखें कितनी है कीमत