कंपनी के अंदर इस डिवाइस का कोडनेम प्रोजेक्ट वैली है और यह 2017 में सबके सामने आने वाली है. यह एक 4K 3840x2160 पिक्सेल रेजोल्यूशन का एक पैनल होगा. और यह आपके वॉलेट की तरह आसानी से ओपन और फोल्ड हो सकेगा.
हमने सैमसंग की फोल्डेबल डिस्प्ले को लेकर अभी तक कई रुमर और अफवाहें सुनी और देखी हैं. लेकिन अब ये खबर सच होने जा रही है कई सूत्रों के अनुसार सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी X में इस तकनीक को लाने वाली है. बताया जा रहा है कि 2017 तक ये तकनीक बाज़ार में आ जायेगी. ये इस साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी S7 एज की डिस्प्ले तकनीक से भी कई गुना शानदार तकनीक होने वाली हैं, क्योंकि अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफ़ोन लेना का विचार करते हैं और वो आपकी जेब में नहीं आता तो उसका फायदा नहीं है लेकिन अब इस नई डिस्प्ले तकनीक के माध्यम से आप बड़ी डिस्प्ले वाले सैमसंग फ़ोन को आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं क्योंकि यह फोल्ड हो जाएगा.
अभी के स्मार्टफोंस में सैमसंग परमानेंट एज-टू-एज डिस्प्ले का इस्तेमाल करता है लेकिन आने वाले समय में इस तकनीक को बदल कर फोल्डेबल डिस्प्ले का हाथ हमारे साथ होने वाला है. कंपनी के अंदर इस डिवाइस का कोडनेम प्रोजेक्ट वैली है और यह 2017 में सबके सामने आने वाली है. यह एक 4K 3840×2160 पिक्सेल रेजोल्यूशन का एक पैनल होगा. और यह आपके वॉलेट की तरह आसानी से ओपन और फोल्ड हो सकेगा.