कई अफवाहों और अनुमानों के बाद अब सैमसंग ने पुष्टि कर दी है कि यह जल्द ही गैलक्सी अनपैक्ड इवेंट को दक्षिण कोरिया में आयोजित करेगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी द्वारा Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 पेश करने की उम्मीद है जिसके कुछ समय बाद ये फोंस दूसरे बाजारों में भी उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने ज्यादा डिटेल्स साझा किए बिना यह पुष्टि की है कि Samsung Galaxy Unpacked event को जुलाई में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि इस इवेंट के लिए लोकेशन Samseong-dong, Gangnam में COEX तय की गई है। सैमसंग ने एक स्टेटमेंट में फोल्डेबल सेगमेंट के बारे में बात की थी जिसमें नेक्स्ट-जेन फ्लिप और फोल्ड का लॉन्च नजदीक होने का संकेत दिया था।
इसी बीच, हाल ही की एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 जुलाई को होने वाले सैमसंग गैलक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की घोषणा की जाएगी।
सैमसंग के इस फोल्डेबल में 7.6-इंच इंटरनल AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। वहीं आउटर डिस्प्ले समान रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच की हो सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में 108MP+12MP+10MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 10MP फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स की तो हो गई बल्ले-बल्ले! सबसे सस्ते प्लान में मिल रहा खूब सारा डेटा
Galaxy Z Flip 5 एक 6.7-इंच Full HD+ AMOLED इनर डिस्प्ले के साथ आ सकता है, वहीं आउटर डिस्प्ले 3.4-इंच की हो सकती है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 12MP के दो कैमरे शामिल होने की संभावना है जबकि सेल्फी कैमरा की डिटेल अभी नहीं मिली है। डिवाइस को कुछ बाजारों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।