Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop on Flipkart
Samsung दुनिया भर में अपने दमदार फोन्स के लिए फेमस है। कंपनी साल में बहुत से फोन्स को लॉन्च करती है। हालांकि, साल में कंपनी की ओर से Flagship Smartphone Series एक ही बार लॉन्च करता है। Samsung Galaxy S25 Series के स्मार्टफोन्स को कंपनी ने इस साल के सबसे बेहतरीन Flagship Phones के तौर पर लॉन्च किया था। इस फोन सीरीज में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra को भी लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने 1,29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था। हालांकि, फोन लिमिटेड समय के लिए आपको 1,17,999 रुपये में मिल सकता है। फोन पर आपको 12000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S25 Ultra के 256GB स्टॉरिज मॉडल का प्राइस 1,29,999 रुपये था, हालांकि अब इसे 1,17,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के 512GB स्टॉरिज मॉडल का प्राइस 1,41,999 रुपये था लेकिन इसे अब आप 1,29,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ अगर आप 1TB Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 1,65,999 रुपये के स्थान पर 1,53,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सस्ते में घर ले आओ ये वाले स्मार्ट कूलर, निकालकर रख देंगे गर्मी की हेकड़ी
इसके साथ साथ यूजर्स इस फोन पर No Cost EMI का भी लाभ ले सकते हैं, यह 3278 रुपये महीने से शुरू होती हैं। इसके अलावा फोन पर आपको 75000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो हो सकता है कि आपको कम एक्सचेंज भी मिल सकता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन कंपनी का बेहतरीन और गजब का प्रीमियम फोन है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB की रैम के साथ साथ 1TB तक की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
फोन में एक 200MP का कैमरा सेटअप मिलता है, जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। फोन में अन्य तीन कैमरा भी मिलते हैं। इस फोन में एक 50Mp का अल्ट्रावाइड लेंस, एक 50MP का टेलीफोटो कैमरा और एक 10MP का अन्य कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
Samsung के इस फोन में एंड्रॉयड 15 के साथ One UI 7 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको Galaxy AI का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 45W की Wired और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। फोन को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह फोन Titanium Silverblue, Grey, Black, Whitesilver कलर में खरीद सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन बाजार में फोन कुछ अन्य कलर्स जैसे Titanium Jadegreen, jetblack और Pinkgold में खरीदा जा सकता है।