Samsung Galaxy S25 Edge Sale starts in India
Samsung अपने आगामी Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के डिजाइन से बाजार में तहलका मचाने की तैयारी कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह अभी तक का सबसे पतला फोन होने वाला है। इस स्मार्टफोन को अभी कुछ समय पहले हुए Samsung Galaxy Unpacked Event में दिखागा गया था। हालांकि, फोन को लेकर सामने आए नए लीक में सामने आ रहा है कि इस फोन में पावरफुल हार्डवेयर होने के साथ साथ स्लीक डिजाइन होने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको बेजल लेस डिजाइन मिलेगा। आइए जानते हैं सैमसंग के इस फोन को लेकर क्या क्या सामने आ चुका है।
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा होने की संभावना ह आई। इसके अलावा फोन में एक 12MP का बेहतरीन फ्रन्ट कैमरा भी होने वाला है। अपने इस कैमरा सेटअप के दम पर फोन स्मार्टफोन बाजार को हिला देने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि Samsung के इस फोन में आपको 120Hz Refresh Rate वाली एक LTPO डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले पर आपको स्मूद, वाईब्रेन्ट विजुअल अनुभव मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन में अल्ट्रा-थिन बेजस होने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Phone Galaxy S25 Ultra से भी कहीं ज्यादा पतला होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Oppo Find N5 की आ गई लॉन्च डेट, देख लो कब एंट्री लेगा दुनिया का सबसे ‘पतला फोल्डेबल’ फोन
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में आपको प्रीमियम एल्युमिनियम फ्रेम मिलने वलय है, इसके अलावा इसके साथ फोन में गोरिला ग्लास का होना इसकि ड्यूरेबिलिटी को बढ़ा देने वाला है। आइए इसके कुछ स्पेक्स पर नजर डालते हैं।
सैमसंग के इस आगामी फोन में आपको 12GB तक की रैम मिल सकती है, जो फोन में मल्टीटास्किन्ग को आसान बना देने वाली है। फोन में आपको 25W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी नजर आने वाली है। इसके अलावा इस फोन में आपको वाई-फ़ाई 7 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट भी मिलने वाला है। इस फोन में UFS 4.0 स्टॉरिज के अलावा आपको इसमें USB C 3.2 पोर्ट भी मिलने वाला है।
अभी तक लीक आदि से फोन के प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग फोन में गैलक्सी एस25 सीरीज के जैसे ही स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है।
स्लिम फॉर्म फेक्टर के अलावा Samsung Galaxy S25 Edge में Samsung Galaxy S25 सीरीज के कई फीचर देखने को मिल सकते हैं, ऐसा भी कह सकते है कि दोनों Galaxy S25 Edge में आपको Galaxy S25 Series के कई स्पेक्स और फीचर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी का यह चैलेंज होने वाला है कि इतना सबकुछ इतने पतले डिवाइस में कंपनी कैसे फिट करने वाली है। ऐसे में ऐसा माना जा सकता है कि कंपनी बैटरी क्षमता को कम कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Redmi Turbo 4 Pro में होगी एक बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन के हो जाएंगे कायल, लॉन्च से पहले देख लें सारे फीचर