एक नए लीक से पता चला है कि Samsung Galaxy S24 series में कंपनी चार्जिंग पॉवर को बढ़ा सकती है। अभी Galaxy S23+ और S23 Ultra 45W तक फास्ट चार्जिंग ऑफर करते हैं जबकि वनीला S23 में केवल 25W सपोर्ट के साथ आता है और 2019 से ऐसा ही चलता आ रहा है। अब, Galaxy S24 सीरीज में फास्ट चार्जिंग स्पीड 65W तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, ISRO ने सफलता पूर्वक लॉन्च किया चंद्रयान-3
टिप्सटर RGcloudS के मुताबिक, सैमसंग अपने Galaxy S24+ और Ultra में स्टैक्ड बैटरी का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। स्टैकिंग चार्जिंग और परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद करती है और यही तकनीक EVs में भी इस्तेमाल की जाती है। टिप्सटर के अनुसार एप्पल की iPhone 15 सीरीज में में स्टैक्ड बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
https://twitter.com/RGcloudS/status/1679207858821529601?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि, सीमित प्रॉडक्शन के कारण यह केवल Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra तक ही सीमित रहेगा। संभावना यह भी है कि इसे केवल Galaxy S24 Ultra के लिए रिजर्व किया जा सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि Galaxy S24 में 25W चार्जिंग ही बरकरार रहेगी लेकिन अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale: अर्ली सेल में इन लैपटॉप्स पर मिल रही धमाका डील, ऑफर जान खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
टिप्सटर ने यह भी बताया है कि Galaxy S24 Ultra की स्टैक्ड बैटरी एक कूलिंग जेल के साथ आएगी ताकि फोन से हीट डिसिपेशन कम हो। हालांकि, इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि कंपनी अभी टेस्ट्स कर रही है और यह पुष्टि होने में थोड़ा समय लगेगा कि किस मॉडल में यह बैटरी तकनीक इस्तेमाल की जाने वाली है।
सैमसंग अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोंस के लॉन्च की तैयारी कर रहा है जिन्हें 26 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 के साथ-साथ Galaxy Watch 6 और Galaxy Tab S9 series भी लॉन्च होने की उम्मीद है।