यह स्मार्टफ़ोन में भारत में मिलना शुरू हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत Rs. 51,400 है और अगर आप इसका 64GB वर्ज़न लेते हैं तो इसे आप इसे Rs. 57,400 में ले सकते हैं. आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के सिंगल सिम वर्ज़न को पहले ही यानी सितम्बर में लॉन्च किया जा चुका है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 32GB के लिए Rs. 53,900 और 64GB स्टोरेज के लिए Rs. 59,000 खर्च करने पड़ रहे थे. बता दें कि इस खबर को लिखते समय इस सिंगल सिम स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 64GB Rs. 47,000 में और 64GB स्टोरेज वाला स्मार्टफ़ोन Rs. 54,545 में उपलब्ध था. ड्यूल-सिम वैरिएंट जिसे अभी लॉन्च किया गया है, इस स्मार्टफ़ोन में सिम के अलावा सब कुछ वैसा ही रखा गया है. कुछ बदला नहीं है (स्पेक्स वही है जो सिंगल सिम वैरिएंट में थे).
इस ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सेल है और पिक्सेल डेंसिटी 515ppi है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर आधारित सैमसंग के टचविज UI पर चलता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक्सीनोस 7420 के साथ क्वाड-कोर 1.5GHz और क्वाड-कोर 2.1GHz प्रोसेसर के साथ 4GB रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की शानदार बैटरी भी दी गई है.
इससे कंपनी ने अपना सिंगल सिम वैरिएंट लॉन्च किया था जिसके स्पेक्स आप यहाँ देख सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में गैलेक्सी S6 की तरह ही एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम मिल रही है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा मिल रहा है साथ ही आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है जिसके माध्यम से आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. जैसे कि पिछले साल लॉन्च हुए Note 4 में हमने देखा था, गैलेक्सी note 5 में भी आपको 5.7-इंच की QHD SAMOLED डिस्प्ले मिल रही है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में लगे मटेरियल को बदल दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में भी गैलेक्सी S6 की ही तरह ग्लास बैक दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में दिया गया ग्लास कर्व्ड है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ सैमसंग के टचविज UI पर चलता है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. यह एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी है. बता दें कि फ़ोन दोनों ही वायरलेस और क्विक चार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है. इसके अलावा अगर इसकी बैटरी पर और चर्चा करें तो सैमसंग का कहना है कि यह S6 और S6 एज से जल्दी चार्ज हो जाता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 4G को भी सपोर्ट करता है.