#image_title
Samsung ने अपनी M-सीरीज के नए स्मार्टफोन के भारतीय लॉन्च को सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर टीज़ किया है। इसी के साथ कंपनी ने देश में Galaxy M34 का सपोर्ट पेज भी पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
टीज़र के जरिए अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ मुख्य डिटेल्स भी सामने आई हैं। इसमें LED फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इस डिवाइस का डिजाइन Galaxy S23 सीरीज से काफी मिलता-जुलता है।
टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार स्मार्टफोन में 6.6-इंच sAMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट से लैस हो सकता है और एंड्रॉइड 13 OS के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी मिल सकती है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
https://twitter.com/yabhishekhd/status/1671701278395858944?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑप्टिक्स की बात करें तो हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13MP फ्रन्ट कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: SCAM ALERT! Pink Whatsapp मचा रहा आतंक, इस लिंक पर क्लिक किया तो होगा तगड़ा नुकसान, कैसे करें बचाव?
अपकमिंग Samsung Galaxy M34 का बेस वेरिएंट 25,000 रुपए के अंदर के सेगमेंट में लॉन्च होने की संभावना है। इसकी पिछली जनरेशन के फोन M33 5G को 18,999 रुपए में पेश किया गया था।