मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J7 (2016) पेश कर सकती है. पिछले कुछ समय में इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई जानकारियां सामने आई हैं. अब जीएफएक्सबेंच बेंचमार्क साइट पर गैलेक्सी जे7 (2016) को लिस्ट किए जाने की जानकारी सामने आई है.
आपको बता दें कि, जीएफएक्सबेंच बेंचमार्क साइट पर सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) स्मार्टफ़ोन को SM-J710x के कोडनेम से लिस्ट किया गया है. इसके साथ ही इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.
लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 405 GPU और 3GB की रैम भी दी गई है.
इसके साथ ही इस लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि, इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा
अन्य फ़ीचर में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और वाई-फाई शामिल हैं.
गौरतलब हो कि, सैमसंग गैलेक्सी J7 स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा. फ्रंट फ्लैश से लैस यह डिवाइस एक सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन भी है.
इसे भी देखें: अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल होगी 21 जनवरी से शुरू
इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट पर गणतंत्र दिवस की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं शानदार ऑफर