सैमसंग का नया स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नेम Sm-J210F है को GeekBench पर देखा गया है. इसके साथ ही यहाँ इस स्मार्टफोन के स्पेक्स को लेकर भी खुलासा हुआ है.
सैमसंग का नया स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नेम Sm-J210F है को GeekBench पर देखा गया है. इसके साथ ही यहाँ इस स्मार्टफोन के स्पेक्स को लेकर भी खुलासा हुआ है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में यहाँ इस लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें स्प्रेडट्रम SC8830 प्रोसेसर जो कि 1.5Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर है मौजूद है.
इसके अलावा इसमें आपको 1.5GB की रैम भी मिलेगी और बता दें कि इस लिस्टिंग के अनुसार ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है. अगर पिछली कुछ खबरों पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफ़ोन भारत की एक्सपोर्ट/इम्पोर्ट वेबसाइट Zauba पर भी नज़र आ चुका है. इसके अलावा यह्हीं बताया गया था कि इसकी कीमत भी सैमसंग के पिछले स्मार्टफ़ोन यानी इसी की पीढ़ी के पिछले स्मार्टफ़ोन के जितनी ही होने वाली है. इसके अलावा बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है.