मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपने दो नए डिवाइस गैलेक्सी C5 और C7 को पेश कर सकती है.जैसा कि इसके पहले भी तस्वीरों के जरिये इन दो नए डिवाइस के स्पेक की जानकारी लीक हो चुकी है. एक बार फिर इनके स्पेक की तस्वीर सामने आई है. MyDrivers के एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटल-बॉडी से बने इन दोनों स्मार्टफोन में सिर्फ इनके साइज़ का फर्क है, गैलेक्सी C5 में 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ 2600mAh बैटरी हो सकती सकती है जबकि गैलेक्सी C7 में 5.7 इंच फुल HD डिस्प्ले 3300mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Xperia XA: First Look in Hindi Video
दोनों नए डिवाइसों के सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं. दोनों फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज हो सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही कयास ये भी लगाये जा रहे है कि इसमें सैमसंग की अल्ट्रा हाई साउंड क्वालिटी ऑडियो दिया जा सकता है. गैलेक्सी C5 की कीमत CNY 1,599 (लगभग 16,400 रूपए) जबकि गैलेक्सी C7 की कीमत CNY 1,799 (लगभग 18,400 रूपए) हो सकती है.
गैलेक्सी C5 की तस्वीरें इसके पहले भी लीक हो चुकी है जबकि गैलेक्सी C7 को AnTuTu में स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच से 5.7 इंच के बीच में सो सकता है. इसके साथ ही इस लिस्ट के जरिये इसमें स्नैपड्रैगन 625 SoC होने की बात कही जा रही है.
इसे भी देखें: IOS के लिए गूगल ने किया Gबोर्ड सर्च ऐप को लॉन्च
इसे भी देखें: रिलायंस LYF वाटर 5 स्मार्टफ़ोन पेश, 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस