दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आया है Samsung Galaxy A03
Samsung Galaxy A03 की कीमत आधिकारिक घोषणा से पहले सामने आ गई है और साथ ही यह भी पता चला है कि फोन को कब सेल पर लाया जाएगा। Galaxy A-series के इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवम्बर में पेश किया था लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया था। Samsung Galaxy A03 दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आया है और इसकी सेल 10 जनवरी से वियतनाम में शुरू होगी। डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज व 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लिस्टेड किया गया है।
Samsung Galaxy A03 की कीमत (Samsung Galaxy A03 Price)
Samsung Galaxy A03 की कीमत के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 2,990,000 (लगभग Rs 9,700) रखी गई है। इसके अलावा, डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को VND 3,490,000 (लगभग Rs 11,300) में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy A03 में 6.5 इंच की HD+ इंफिनिटी-V डिस्प्ले से लैस है। डिवाइस ओक्टा-कोर प्रॉसेसर Unisoc T606 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है। Galaxy A03 को दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो Galaxy A03 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP का मुख्य कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। Samsung Galaxy A03 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी और यह डॉल्बी एटमोस ऑडियो सपोर्ट करेगा।