साल 2026 की शुरुआत Xiaomi ने भारत में Redmi Note 15 5G लॉन्च करके की थी, और अब कंपनी इस सीरीज़ को और आगे ले जाने की तैयारी में है। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अगला बड़ा दांव Redmi Note 15 Pro Series के साथ खेला जाएगा, जहां इस बार सबसे बड़ा फोकस कैमरा पर रहने वाला है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि आने वाले Redmi Note डिवाइसेज़ में मेजर कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेगा।
Redmi की ओर से X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए टीज़र के अनुसार, Redmi Note 15 Pro सीरीज़ में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो OIS (Optical Image Stabilisation) सपोर्ट के साथ आएगा। इतना ही नहीं, कंपनी की वेबसाइट से यह भी साफ हो चुका है कि यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। गौर करने वाली बात यह है कि स्टैंडर्ड Redmi Note 15 5G में 108MP कैमरा मिलता है, ऐसे में Pro सीरीज़ का यह अपग्रेड Redmi Note लाइन-अप को सीधे कैमरा-सेंट्रिक कैटेगरी में खड़ा करता है।
डिज़ाइन को देखा जाए तो इंडियन मॉडल को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह लुक के मामले में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro Plus जैसा ही होने वाला है। फोन में स्क्वायर-सर्कल यानी ‘स्क्वॉर्कल’ शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, हालांकि कलर ऑप्शन्स नए हो सकते हैं। Pro और Pro Plus वेरिएंट्स का फ्रेम फ्लैट होगा, जो बेस Note 15 के कर्व्ड डिज़ाइन से अलग है और ज्यादा प्रीमियम फील देता है।
कैमरा सेटअप के मामले में भी Redmi Note 15 Pro एक दमदार फोन होने वाला है, इस फोन में आपको एक 200MP OIS-सपोर्टेड प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है, इसके अलावा इस फोन में एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है, जबकि फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। वहीं Redmi Note 15 Pro Plus में रियर कैमरा सेटअप वही रहने वाला है, लेकिन फ्रंट कैमरा को अपग्रेड कर 32MP कर दिया गया है। साफ है कि Xiaomi इस बार फोटोग्राफी और वीडियो दोनों पर बराबर फोकस कर रही है।
डिस्प्ले सेक्शन को देखा जाए तो यहाँ दोनों ही फोन्स एक जैसे हैं। इनमें 6.83-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन पर Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन मिलती है और खास बात यह है कि यह डिस्प्ले फ्लैट है, जो गेमिंग और वीडियो देखने वालों के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल मानी जाती है।
परफॉर्मेंस को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में भी फोन दमदार होने वाला है। अगर ग्लोबल वेरिएंट को देखा जाए तो Redmi Note 15 Pro को MediaTek Dimensity 7400-Ultra चिपसेट के साथ उतारा गया था, जबकि Note 15 Pro Plus में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर मौजूद है। बैटरी की बात करें तो Note 15 Pro में 6,580mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, वहीं Pro Plus में 6,500mAh बैटरी मिलती है।
अब सवाल आता है इस फोन सीरीज की कीमत क्या हो सकती है और इसका लॉन्च इंडिया में कब होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro सीरीज़ भारत में 27 जनवरी 2026 को लॉन्च हो सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में Redmi Note 15 Pro की शुरुआती कीमत करीब $399 (लगभग 36,000 रुपये) है, जबकि Pro Plus वेरिएंट $449 (लगभग 40,500 रुपये) के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इंडिया में प्राइस कुछ ऊपर नीचे हो सकते हैं। अब देखना होगा कि आखिर इंडिया के बाजार में यह फोन किस प्राइस में आते हैं। एक सवाल यह भी है कि क्या Redmi Note 15 5G को इंडिया में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाने वाला है?
यह भी पढ़ें: Motorola Signature इस दिन आ रहा भारत, इस गजब सर्विस के साथ इंडिया का पहला फोन, होगा 6 हजार का फायदा