Realme की ओर से इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि वह अपने नए मोबाइल फोन को 15 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाला है। हालाँकि अब इसे लेकर एक नई खबर सुनने में आई है। कंपनी की ओर से इस नई घोषणा के बाद एक अलग से घोषणा की गई है कि इस मोबाइल फोन के लिए एक प्री-ऑर्डर सेल का आयोजन किया जाने वाला है। यह सेल आज यानी 11 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलने वाली है।
इस सेल में Realme के फैन्स इस मोबाइल फोन के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। आपको बता देते हैं कि इस सेल को Realme Blind Order Sale का नाम दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप इस मोबाइल फ़ोन को लॉन्च से पहले ही प्री-ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अआप्को 22 जुलाई को होने वाली इसकी सेल में लॉन्च के बाद यह डिवाइस किसी भी रूप में मिलने वाला है।
कैसे करें Realme X के लिए प्री-ऑर्डर
इसके लिए आपको आज दोपहर 12 बजे से लेकर 14 जुलाई को रात 23:59:59PM तक Realme.com यानी की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसी बीच आपको अपनी Realme ID से यहाँ जाकर लॉग इन करना होगा।
इसके अलावा या इसके बाद आपको Blind Order Sale Page पर जाकर सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, और Rs 1,000 का एक डिपाजिट यहाँ आपको अदा करना होगा। ऐसा करने से आपको 100% गारंटी मिल रही है कि आपको Realme X मोबाइल फोन किसी भी कीमत पर मिलने ही वाला है।
इसके बाद आपको बता देते हैं कि यह अमाउंट आपके अकाउंट में डिपाजिट हो जाने वाला है, और यह बढ़कर Rs 1,500 भी हो जाने वाला है। इस अमाउंट को आप Realme X को खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जो अमाउंट आपको अलग से देना होगा, वो आप 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच अदा करने Realme X को खरीद सकते हैं।