Realme GT 8 Pro battery and Chipset specifications leaked before launch
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत में इस समाए भारी गिरावट आई है। Realme GT 7 और Realme GT 7T के लॉन्च से पहले इसे एक बड़ी खबर कहा जा सकता है। असल में Realme GT 7 Pro को जब लॉन्च किया गया था, इस फोन का परीक 59,999 रुपये के आसपास था। हालांकि, इस समय अगर आप Realme के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 10000 रुपये सस्ते में बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ मिल सकता है। ऐसे में अगर आप एक दमदार गेमिंग फोन को खरीदना चाहते हैं तो Realme का यह फोन एक दमदार चॉइस हो सकता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर आपको 6500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में एक बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
आइए अब जानते है कि आखिर आप इस फोन को किस प्राइस में खरीद सकते हैं, कहाँ से खरीद सकते हैं, और कैसे खरीद सकते हैं। यहाँ आप Realme GT 7 Pro के नए और पुराने प्राइस को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vi ने इन जगहों पर भी शुरू किए Vi Nonstop Hero Truly Unlimited Data Plans, बेनेफिट हैं दमदार
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को इस समय Amazon India पर 54,998 रुपये के लिस्टिंग प्राइस में देखा जा सकता है। फोन के लॉन्च प्राइस पर यह 5001 रुपये का डिस्काउंट है। हालांकि, इतमने पर ही यह डील और डिस्काउंट खत्म नहीं होते हैं। आपको 5000 रुपये क डिस्काउंट कुछ चुनिंदा बैंक ऑफर के तौर पर भी मिल सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को देते हैं तो आपको एक्सचेंज में लगभग लगभग 52,248 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, इसे आप असल एक्सचेंज वैल्यू न समझें, सही मायने में एक्सचेंज ऑफर पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी है तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को एक 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया था। इस डिस्प्ले पर आपको HDR10+ के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision के अलावा 6500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन भारत के पहला ऐसा फोन भी है जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ था। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। Realme GT 7 Pro में एक 5800mAh की बैटरी मिलती है जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 60 की ये है लॉन्च डेट, जान लो कैसा होगा Motorola का नया Foldable Phone