Realme C31 आज भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। Realme C31, Realme का लेटेस्ट बजट फोन है जो प्रीमियम GT 2 Pro के डिजाइन के साथ पेश किया गया है, ऐसा भी कह सकते है कि इसका डिजाइन पूरी तरह से Realme GT 2 Pro से प्रेरित है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो अपने फोन पर ज्यादा नहीं बल्कि छोटा मोटा काम ही करना चाहते हैं। दूसरे शब्दों में, Realme C31 आपको काम के ईमेल का जवाब देने, व्हाट्सएप पर चैट करने, इंस्टाग्राम ब्राउज़ करने और निश्चित रूप से कॉल करने की सुविधा देने में पूरी तरह से सक्षम है, ऐसा भी कह सकते है कि अगर आप पहली दफा किसी फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच कर रहे हैं तो आपके लिए यह डिवाइस सबसे बेहतरीन ऑप्शन कहा जा सकता है। हालांकि इस फोन में जैसे कि आप समझ ही गए होंगे कि ज्यादा हेवी गेमिंग की उम्मीद को नहीं देखा जा सकता है।
Realme C31 दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है। इसका 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला एक वेरिएंट 8,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन लाइट सिल्वर और डार्क ग्रीन कलर में आता है। Realme C31 की सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। लेकिन आप Realme C31 को अपने आस-पास के शॉप आदि से भी खरीद सकते हैं, यानि आप यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: फिर फट गया OnePlus Nord 2, कॉलिंग के दौरान यूजर के हाथ में ही हुआ धमाका
जैसे कि हमने आपको बताया है कि आज Realme C31 की पहली सेल है, तो इस सेल को और भी अधिक रोचक बनाने के लिए इस फोन पर आपको एक बेस्ट ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप Realme के ऑनलाइन स्टोर से Realme C31 को खरीदने का विकल्प चुनते हैं, तो आप पेटीएम का उपयोग करने पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर डायरेक्ट या ईएमआई ऑप्शन पर 500 रुपये की इन्स्टेन्ट छूट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत
Realme एक बजट फोन है जिसमें एक आकर्षक डिज़ाइन और एक अच्छी डिस्प्ले है, फोन में आपको एक 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो वाली 6.5-इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिल रही है। डिस्प्ले के टॉप पर टियरड्रॉप स्टाइल नॉच है और इसके अंदर 5 मेगापिक्सल का F2.2 कैमरा है। फोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 4GB तक रैम और 64GB ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सपोर्ट आपको फोन में मिल रही है।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
Realme C31 के बैक पर तीन कैमरे हैं। फोन में F2.2 के अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 4X का डिजिटल ज़ूम, F2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और तस्वीरों में बोकेह इफेक्ट के लिए मोनोक्रोम सेंसर भी फोन में मौजूद है। Realme C31 में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंडबाय मोड में 45 दिनों तक चल सकता है।
यह भी पढ़ें: Vi ने Rs 100 की श्रेणी में पेश किए दो सस्ते रिचार्ज, कॉलिंग के साथ ही डाटा बेनिफ़िट भी कर रहे हैं ऑफर