Realme 15 and 15 pro india launch announced
Realme जल्द ही भारत में अपनी नई Realme 15 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिए इन फोन्स को टीज़ किया है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र के अनुसार यह सीरीज जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में भारत में पेश की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में Realme 15 Pro 5G, Realme 15 5G मॉडल शामिल होंगे। Realme 15 Pro को इस साल जनवरी में लॉन्च हुए Realme 14 Pro का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। हालांकि, Realme 14 को भारतीय बाजार में नहीं लाया गया था।
कंपनी ने हाल ही में X पर एक पोस्ट के जरिए दोनों फोन्स का टीज़र साझा किया। इनमें “Everything Plus, Now in Pro” और “AI Party Phone” जैसे टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि Realme 15 Pro में वो फीचर्स मिल सकते हैं जो अब तक केवल Pro+ वेरिएंट में मिलते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea वालों की तो निकल पड़ी! 23 और शहरों में शुरू होने जा रही 5G सर्विस, आपका शहर है लिस्ट में?
रियलमी 15 प्रो के चार वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें 8GB और 12GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन फ़्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेल्वेट ग्रीन रंगों में आ सकता है। वहीं, रियलमी 15 को भी इन्हीं चार वेरिएंट में लाया जा सकता है। इस मॉडल को फ़्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक और वेल्वेट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 15 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 6,300mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
हालांकि Realme ने अब तक फोन के फीचर्स और लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Realme 15 सीरीज जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट का खुलासा करेगी।
यह भी पढ़ें: भूल जाएँगे एसी-कूलर, मानसून में बड़े ही काम आयेगा ये सस्ता डिवाइस, अभी कर लें खरीदारी