POCO के लेटेस्ट फोन को लेकर ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि यह इंडिया का पहला ऐसा फोन होने वाला है, जो सबसे बड़ी बैटरी से लैस होगा। Flipkart की ओर से सामने आ रहे एक Promotional Teaser की मानें तो POCO F7 में एक 7550mAh की बैटरी होने वाली है। अभी तक के लिए iQOO Z10 और VIVo T4 को सबे बड़ी यानि 7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था, POCO का लेटेस्ट फोन इन दोनों फोन्स से भी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है।
Flipkart से यह भी जानकारी मिल रही है कि यह फोन एक या आधा नहीं बल्कि पूरे 2.18 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आने वाला है। इसका मतलब है कि सिंगल चार्ज में यह फोन इतना लंबा चलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vivo इस दिन लॉन्च करेगा Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन; देखें क्या होगा प्राइस और कैसे होंगे स्पेक्स
POCO का POCO F7 स्मार्टफोन केवल अपनी बड़ी बैटरी के लिए तो जाना जाने वाला है, हालांकि इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको केवल और केवल 90W की फास्ट चार्जिंग ही मिलने वाली है। जो इतनी ज्यादा नहीं है। इसके साथ साथ POCO F7 में आपको 22.5W की रीवर्स वाइर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलने वाली है। इसका मतलब है कि आप इस फोन को एक पावरबैंक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अभी हाल ही में आए रेन्डर कहते हैं कि POCO F7 स्मार्टफोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन डुअल-टोन फिनिश के साथ आने वाला है। कैमरा के आसपास आपको यूनीक आइलैंड भी नजर आने वाला है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की जनक्री मिल रही है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 20MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल सकता है।
POCO F7 को कंपनी स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 पर लॉन्च कर सकती है। इसमें 16GB तक की रैम के साथ साथ 1TB की स्टॉरिज भी मिल सकती है। इसके अलावा POCO F7 में आपको 6.83-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है। फोन को कंपनी IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता के साथ लॉन्च कर सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि POCO F7 को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई भी जानकारी अभी के लिए सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि यह बैटरी बैटरी वाला POCO फोन कब तक इंडिया के बाजार में एंट्री मारता है।
यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरी 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत, जानिए 20 हजार से कम में कैसे खरीदें दमदार मॉडल
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!