मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन F1 पेश करेगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि वह F-सीरीज के तहत अपना पहला स्मार्टफ़ोन F1 जनवरी में लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ बहुत ही बढ़िया कैमरे से लैस स्मार्टफोंस को भी पेश करेगी. दरअसल कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि वह जनवरी में इस अपने कुछ बढ़िया कैमरे से लैस स्मार्टफोंस को बाज़ार में लॉन्च करेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओप्पो जनवरी में अपने नए F-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने बताया कि F-सीरीज के स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण उनका कैमरा होगा.
आपको बता दें कि, ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट स्काई ली के ने जानकारी दी है कि नई सीरीज में पुराने हैंडसेट की शानदार कैमरा परफॉर्मेंस और डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि F-सीरीज के स्मार्टफोन में कुछ शानदार फ़ीचर होंगे और कीमत लुभाने वाली होगी.
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, ऐसा माना जा रहा है कि ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो A53 का ग्लोबल वर्ज़न होगा.
अगर इस खबर को सही माने तो उम्मीद की जा सकती है कि ओप्पो F1 (ओप्पो A53) स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 और 2GB रैम से लैस होगा. इसकी इंटरनल स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.