ओप्पो फाइंड 9 स्मार्टफ़ोन मॉडल नंबर ओप्पो X9009 के साथ GFXबेंच की लिस्टिंग में देखा गया है.
ओप्पो फाइंड 7 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन ओप्पो फाइंड 9 एक शानदार स्मार्टफ़ोन होने वाला है, बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन पर काम भी कर रही है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को एनटूटू के साथ साथ GFXबेंच पर भी देखा गया है. और अब इस स्मार्टफोन को लेकर और नई बातें सामने आई हैं.
एक नए रेंडर के अनुसार, ये स्मार्टफ़ोन महज़ 15 मिनट में ही 100 फीसदी तक चार्ज हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसके अलावा बता दें कि इससे पहले आई कुछ खबरों के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1920x1080p की डिस्प्ले होने वाली है. साथ ही इसमें आपको मीडियाटेक का MT6755 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.9Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसमें आपको 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको 12MP का ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ इसमें एक 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.