भारत में लीक हुई Oppo A57 की कीमत, इन स्पेक्स के साथ एंट्री लेगा नया फोन

Updated on 03-Jun-2022
HIGHLIGHTS

Oppo A57 का प्राइस हुआ लीक

Oppo A57 को भारत में 13500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है

जानें Oppo A57 के लीक्ड स्पेक्स

Oppo A57 स्मार्टफोन को हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च हो गया है। अब इसके भारत में लॉन्च की खबरें भी आ रही हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा हुआ है। फोन में मिलने वाले खास स्पेक्स सामने आए हैं। डिवाइस को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 8GB रैम के साथ लाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर पूरे 94 दिन तक चलता है ये फोन, इसे स्मार्टफोन कहें या पावरहाउस?

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo A57 को भारत में 13500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। ग्राहकों को कुछ बैंक ऑफर भी दिए जाएंगे जिससे फोन और भी किफ़ायती सेगमेंट में आ जाएगा। फोन के सभी स्पेक्स का खुलासा नहीं हुआ और न ही लॉन्च की जानकारी सामने आई है। 

स्पेक्स की बात करें तो Oppo A57 में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में वर्चुअल रैम को मिलाकर 8GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल सकता है। 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा मिल सकता है जिसके बैक पैनल पर 13MP का मुख्य कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिल सकता है। फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करेगा। फोन को 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi के प्लांस फेल, BSNL केवल 22 रुपये में दे रहा 90 दिन की वैलिडीटी

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के मुताबिक, डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm हैडफोन जैक, 1 माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, 1 USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है। 

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :