OnePlus Nord CE5 launching with premium features in india
OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने OnePlus Nord CE4 की ही पीढ़ी के तौर पर लॉन्च किया था, अब इस फोन के प्राइस में भारी गिरावट आई है. OnePlus के फोन में आपको एक 7100mAh की बैटरी मिलती है. इसे देखकर लगता है कि इस साल कंपनी अपने फोन्स में बैटरी को लेकर ज्यादा काम कर रही है. असल में, ऐसा भी देखा गया है कि कंपनी ने OnePlus Nord 13 से लेकर Nord CE 5 तक अपने फोन्स में 6000mAh या उससे ज्यादा क्षमता की बैटरी इस्तेमाल की है. हालाँकि, हम यहाँ OnePlus Nord CE5 पर मिल रही सुनहरी डील के बारे में चर्चा करने वाले हैं तो आइये इसी पर ज्यादा फोकस करते हैं.
अगर OnePlus के इस फोन की असल प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, हालाँकि, इस समय फोन पर आपको हजारों रुपये का डिस्काउंट Amazon India पर चल रही Freedom Sale में मिल रहा है. फोन के बेस मॉडल को इस समय 22,999 रुपये के शुरूआती प्राइस में लिस्टेड देखा जा सकता है. इसमें आपको 2000 रुपये का ICICI Bank Credit Card डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइये अब जानते है कि OnePlus Nord CE5 के तीनों ही मॉडल आपको किस प्राइस में मिल रहे हैं.
OnePlus Nord CE5 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को आप 24,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट देख सकते हैं. इसके अलावा फोन का इसी रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल आपको 28,999 रुपये में मिल जाने वाला है.
इस प्राइस ड्राप के अलावा फोन को NO Cost EMI में भी ख़रीदा जा सकता है. इसके अलावा दमदार एक्सचेंज बोनस भी आपका इंतज़ार सेल में कर रहा है. अगर आप अपने पुराने फोन को देकर नए फोन को खरीदते हैं तो आपको 23,500 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है. हालाँकि, यह डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है. मानकर चलिए कि आप 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर लेते हैं तो आप फोन को 16000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे अच्छी डील आपके लिए कोई नहीं हो सकती है, और ऐसा मौक़ा भी आपको बार बार नहीं मिलने वाला है.
OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन में 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. इसके साथ साथ फोन की डिस्प्ले को ज्यादा ब्राईट बनाने के लिए फोन में कंपनी ने 1430 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर मिलता है.
कंपनी ने OnePlus Nord CE5 को OxygenOS 15 पर आधारित एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया है. इसके अलवा फोन में Google Gemini के अलावा कई AI फीचर भी मिलते हैं. इस फोन में आपको 12GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज सपोर्ट भी मिलती है. इसके अलावा फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7100mAh की बैटरी है, जो 80W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस है.
Photography के लिए फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप है. इस सेटअप में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद है. इसके अलावा फोन को कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया है, इसके माध्यम से बढ़िया सेल्फी तो ली ही जा सकती है, इसके अलावा फोन के माध्यम से इस कैमरा के साथ बेहतरीन Video Calls को भी किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Dual SIM सपोर्ट के साथ साथ Bluetooth 5.4 आदि मिलता है. अंत में, यह फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है.
यह भी पढ़ें: फिर आ रही Flipkart की इंडिपेंडेंस डे सेल; फोन, स्मार्टवॉच और बहुत कुछ मिलेगा सस्ता, देखें किस दिन से शुरू